महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मार्च ;अभी तक ; आर्य समाज मंदसौर मै आर्य समाज स्थापना दिवस का एक सौ पचास वा वर्ष धुमथाम से मनाया गया प्रातः ध्वजारोहण हुआ तत् पश्चात ग्यारह कुण्डीय यज्ञ हुआ । आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा की महर्षि दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना इस उद्देश्य की, समाज मे व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने का था और आर्य समाज आज भी अपने कार्य मे लगा है, जब सनातन पर संकट आता तो आर्य समाज ढाल बनकर खड़ा रहता।
श्री गुप्ता ने कहा की वर्तमान समय मे देश सामाजिक विषमता के दौर से गुजर रहा हे ऐसे मै आर्य समाज और महर्षि दयानंद के सिद्धांत महत्वपूर्ण है। नीमच से पधारे सहायक नारकोटिक्स कमिश्नर दिलीप पारीख ने कहा की वेद के मार्ग पर चल कर ही मनुष्य का कल्याण संभव है, आने वाली पीढ़ी का चरित्र निर्माण आर्य समाज से जुड़कर ही संभव है, श्री पारीख ने कहा की वर्तमान समय मे समाज की नई पीढ़ी का दायित्व है की वे अपने बुजुर्गाे की विरासत को ईमानदारी से बढ़ाये अन्यथा मनुस्मृति के अनुसार दण्ड का भागी बनना पड़ेगा।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि गुड़ी पड़वा का दिन सृष्टि उत्पत्ति का दिन है। इसलिये इस दिवस को सभी को साथ मिलकर मनाना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, युवा भाजपा नेता राजेश गुर्जर ने भी आर्य समाज स्थापना और नव वर्ष की बधाई समाज जनों को दी। सुरेंद्र व सुधा कुर्मी ,रीना शर्मा और सोनी दीदी के भजनो के साथ पं रामनारायण गन्धर्व और प्रकाश गन्धर्व की संगत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियो का स्वागत रमेश चंद्र राव ,रामनारायण चौधरी, रविन्द्र शर्मा, महेश शर्मा ,डालूराम लिलोरिया, सूर्य प्रकाश गुप्ता ,सुनील गुप्ता, सुधीर शर्मा,प्रमोद गुप्ता,गायत्री प्रसाद शर्मा, दयानंद आर्य, वेद प्रकाश आर्य,योगेश जैन, सुधा कुर्मी, आशा रानी शर्मा , सुधा शर्मा, समता गुप्ता आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान मधुसूदन आर्य ने किया आभार मंत्री राजेश पालीवाल ने माना।