More
    Homeप्रदेशवार्ड क्र. 1 किटयानी क्षेत्र में नपा के द्वारा 40 लाख रू....

    वार्ड क्र. 1 किटयानी क्षेत्र में नपा के द्वारा 40 लाख रू. के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

    महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर २३ मार्च ;अभी तक ;   नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा कल रविवार को वार्ड नं. 1 किटयानी क्षेत्र में लगभग 40 लाख रू. के पांच निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन 40 लाख रू. की राशि में से लगभग 12 लाख रू. की राशि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने क्षेत्रीय पार्षद व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला की मांग पर पूर्व में अवैध कॉलोनी के रूप में शामिल क्षेत्र के विकास के लिये दी है। नाहर सैय्यद कॉलोनी गली नं. 1 व डायमण्ड किराना के पास वाली रोड़ पर सीसी कार्य के लिये यह राशि व्यय होगी। यह क्षेत्र अब नपा के द्वारा म.प्र. शासन से मंजूरी मिलने के बाद वैध कॉलोनी में शामिल हो गया है। कल किटयानी क्षेत्र में राज्यसभा सांसद निधि सहित कुल 40 लाख 16 हजार रू. राशि से होने वाले पांच निर्माण कार्यों का भव्य कार्यक्रम में भूमिपूजन किया गया। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित,पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया,  भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता के आतिथ्य में आयोजित इन भूमिपूजन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय पार्षद नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, महिला नेत्री श्रीमती रमा माथुर, नपा सभापति निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, सुनीता भावसार, आशीष गौड़, शेहजाद पटेल, माया भावसार, दीपक गाजवा, कमलेश सिसौदिया, सुनीता भावसार, गरिमा भाटी, गोवर्धन कुमावत, नरेन्द्र बंधवार, बब्बू  पमनानी, भाजपा नेता महेश जुनवाल भी मंचासीन थे। भूमिपूजन कार्यक्रमों में राज्यसभा सांसद निधि से नाहर सैय्यद कॉलोनी गली नं. 1, डायमण्ड किराना वाली गली में होने वाले सीसी रोड़ व नाली निर्माण के साथ ही नपा की निधि से मंगलम विहार कॉलोनी में बगीचे की बाउण्ड्रीवाल को ऊंची करने के कार्य, यतिन्द्र विहार में सीसी कार्य, किटयानी में पानी की टंकी के पास सीसी रोड़ कार्य, सेल टेक्स कॉलोनी में सीसी कार्य का भी भूमिपूजन अतिथिगणों के साथ ही किटयानी क्षेत्र के नागरिकगण सर्वश्री जितेश पण्ड्या, नाहरू मंसूरी, भूरेखां मेव, इमरान खा मेव, बबलु कुरेशी, अनुज भार्गव, जगदीश शर्मा, रफीक शाह, अरविन्द नवले, अफजल शाह, संजय जैन किराना, रज्जाक नियालगर, रफीक शाह, संजय नीमा, युनुस मेव की उपस्थिति में किया गया।
    राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका परिषद व भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विकास के कामों में कभी भी वर्ग विशेष के साथ भेदभाव नहीं किया। विकास के कामों का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को भी मिल रहा है। विकास के एजेंडे को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि काम कर रहे है। अल्पसंख्यक वर्ग को भ भाजपा से जुड़कर विकास के कार्यों में भागीदार बनना चाहिये। इस मौके पर श्री गुर्जर ने नपा के विकास कार्यों का भी जिक्र किया।
    भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि भाजपा की मोदी व प्रदेश की मोहन यादव सरकार विकास के लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, लाड़ली बहना योजना सहित प्रदेश व केन्द्र की सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिला है।
    पूर्व मंत्री श्री चावला ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के मोहल्लों में भले ही भाजपा को कम वोट मिलते हो लेकिन उन्होंने विकास के मामले में कभी भी भेदभाव नहीं किया। नगर के अल्पसंख्यक मोहल्लों में बिना भेदभाव के भाजपा ने काम किया है।
    पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि भाजपा व विकास एक दूसरे के पर्याय है। 15 वर्षों में विधायक निधि स्वीकृत करते समय मैंने कभी भी भेदभाव नहीं किया। सभी वार्डों में मोहल्लों के समान रूप से राशि दी। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत व रेडक्रास के पूर्व चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला ने भी अपने विचार रखे।  स्वागत उद्बोधन नपा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नम्रता चावला ने दिया। कार्यक्रम में नाहर सैयद कॉलोनी रोड़ नं. 1 के निवासियों ने सभी अतिथिगणों का साफा बांधकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन जितेश पण्ड्या ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img