दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले में वाहन चकिंग के नाम पर अनेक थानो की पुलिस द्वारा भारी वसूली की जा रहीं है, जिसमें प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियां को भी नहीं छोड़ा जा रहा है तथा उनसे भी हजारो रूपये की वसूली प्रत्येक वाहन से की जा रही है। जिससे पन्ना पुलिस की छवि धूमिल हो रहीं है, .
देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी की अवैध वसूली से निकलने वाले वाहन चालक भारी परेशान है। वाहन में कोई भी कमी दिखाकर मनमाने ढंग से अवैध वसूली लगातार चल रहीं है। वर्तमान समय में विगत एक माह से प्रयागराज कुंभ चल रहा है, जिसके चलते प्रतिदिन भारी मात्रा में वाहन निकल रहें है, उक्त वाहन संचालको से लाखो रूपये की वसूली की जा रही है। इसी प्रकार दिनांक 16 फरवरी को देवेन्द्र नगर सतना रोड़ पर थाना प्रभारी आरएस सोनकर द्वारा वाहन चेकिंग लगाकर सैकड़ो वाहनो को सड़क किनारे खड़ा करके प्रत्येक वाहन से भारी वसूली की गई। इस प्रकार की वसूली से लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है, तथा पन्ना जिले के स्वच्छ छवि वाले पुलिस अधीक्षक की छवि भी इनके द्वारा खराब की जा रही है।