आनंद ताम्रकार
बालाघाट १३ अप्रैल ;अभी तक ; रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम बॉसी प्लांट के समीप बारात से लौट रही बस पर अचानक आग लग गई जिसमे बैठे करीब 40 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए, क्षेत्रीय कार्यक्रम से लौट रहे विधायक विवेट पटेल ने फायर बिग्रेड को दी जानकारी, वारासिवनी दमकल की टीम ने मौके पर पहूचकर आग पर पाया काबु, करीब 2 बजे रात्रि की घटना, 1 बाराती के घायल होने की खबर, रामपायली थाना क्षेत्र का मामला।
देर रात्रि चिचगॉॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅव से अंसेरा लौट रही 40 बारातियों से भरी बस में इंजन मे स्पार्किंग की वजह से आग लग गई , यह घटना बॉसी प्लांट के सामने सामने गत रात्रि करीब 2 बजे की बताई की है, आग लगने से 40 बारातियों मे अफरा तफरी का मच गई लेकिन सभी बारातियों को सुरक्षित निकाला गया है , जिसके बाद बारातियों ने बस की कॉच तोडकर जान बचाई तो कुछ को सुरक्षित निकाला गया वही इस हादसे में एक बाराती के घायल होने की जानकारी प्राप्त हूई , वही विधायक पटेल अपने क्षेत्रीय कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी बॉसी प्लांट के समीप बस वाहन मे आग लगी हूई थी जिसके बाद उन्होने फायर बिग्रेड को जानकारी दी और बारातियों को हाल जानकारी तत्काल एम्बुलेंस को सूचना कर घायल बाराती को अस्पातल पहूचाने मे मदद की।