More
    Homeप्रदेशविद्यार्थीयों शिक्षको ग्राम पंचायत तथा सामाजिक संगठनो ने मिलकर बदली शाला की...

    विद्यार्थीयों शिक्षको ग्राम पंचायत तथा सामाजिक संगठनो ने मिलकर बदली शाला की तस्वीर

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर ८ अप्रैल ;अभी तक ;   शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में विगत 6 वर्षो से नीत नवीन नवाचार एवं शाला विकास के कार्य हो रहे है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत डिगांवाली के सरपंच श्रीमति प्रेमबाई दशरथ सिंह आंजना द्वारा 3 छत पंखे तथा प्रधान अध्यापक मनीष पारीख सर द्वारा 11 कुर्सीया 2 पंखे, 4 घड़ीया, 4 केलेंडर, दो मध्यान भोजन कक्षो में तथा 4 आंगनवा़डीयों में दान किये जायेगें।

    इसी कड़ी में विगत वर्षो मे विद्यार्थीयो द्वारा सजावटी सामान, पैर पौछ, गमले, डस्टबीन झाडू तथा सुपड़ी, शिक्षकगण आशिष बंसल द्वारा ऊनी स्वेटर, श्रीगोपाल वीर द्वारा 5100 रू की शैक्षणिक समाग्री का वितरण तथा हरीओम वीर द्वारा 25 पौधे ट्री गार्ड सहित लगवाये गये जो नन्हे मुन्हे वृक्ष का रूप ले चुके है। आनन्द भाटीया द्वारा 2 पानी की टंकी तथा शैक्षणिक सामग्री भेट की गई। सामाजिक संगठन ग्रामवासी तथा मंदसौर नगरवासी शाला विकास में तन मन धन से सहयोग दे रहे है। इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक मनीष पारीख सर द्वारा दो माह का वैतन लगाकर रंगाई पुताई, मैदान का समतलीकरण, एलईडी टीवी, नवीन गेट, तथा शेक्षणिक सामग्री दान की गई है। यह जानकारी डिगांवजाली के सामाजिक कार्यकर्ता नारद कुमार शर्मा द्वारा दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img