महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ अप्रैल ;अभी तक ; वित्तीय वर्ष 2024- 25 के अंतिम माह मार्च में विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा रुपए 1866 करोड़ तथा मंदसौर वृत द्वारा बेहतर उपभोक्ता सेवा कर राजस्व वसूली लक्ष्य रुपए 7404.33 लाख के विरुद्ध 7570.19 लाख रुपए वसूल कर कंपनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्युत फेडरेशन द्वारा आज इस उपलब्धि पर मंदसौर वृत अधीक्षण अभियंता श्री आर सी जैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई शुभकामनाएं दी। दूरभाष पर मुख्य अभियंता उज्जैन श्री बी एल चौहान से चर्चा कर बधाई शुभकामनाए दी। विद्युत फेडरेशन द्वारा प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह और सीजीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान को पत्र लिखकर बधाई देते हुए मांग करी है कि कंपनी कर्मचारियों को भी राज्य शासन के अनुरूप प्रचलित भत्ते अप्रैल से संशोधित कर भुगतान किया जाए। इसी आशय की मांग विद्युत फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र लिखकर करी हैं। अधीक्षण अभियंता श्री आर सी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंदसौर वृत्त द्वारा जो लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रहण संभव हुआ है वह टीम भावना का परिणाम है सभी कर्मचारियों/ अधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा और लगन से बेहतर उपभोक्ता सेवा करी।