More
    Homeप्रदेशविधि महाविद्यालय का सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

    विधि महाविद्यालय का सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ३१ मार्च ;अभी तक ;   श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर का सप्तदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन ग्राम भूनिया खेड़ी में सोमवार को हुआ।

    शिविर में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष एवं महाविद्यालय ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जो कार्य किया है वह सराहनीय है, आपने कहा कि विद्यार्थी जो शिविर में सीखे हैं उसे अपने जीवन में आत्मसात करें, प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें ,जल बचाए और धरती को सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक श्री कन्हैयालाल सोनगरा ने कहा कि विद्यार्थियों ने 7 दिन शिविर में रुक कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य किया है वह अद्भुत है एवं आप निरंतर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करते रहे।
    समाजसेवी श्री राजेश गुर्जर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं अध्ययन के प्रति रुचि जागृत हो इस हेतु मोबाइल से दूर रहकर पुस्तकों से अध्ययन करने की बात कही। राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अनिल आर्य ने रासेयो की संरचना एवं कार्य पद्धति को विस्तार से समझाया, श्री पप्पू सिंह झाला ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। आपने सफल शिविर के लिए सभी शिविरार्थियों को बधाई दी।
    कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार कौशिक ने सप्त दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविरार्थी पायल कुमावत, सलोनी मलासा, अंजलि व्यास, रानू गुर्जर, संजीव चौहान, ज्योति सोनी ने अपने शिविर अनुभव बताएं। गायत्री राठौड एवं निखिल राठौर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार दिया गया, इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया, अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं दैनिक अखबार शिविर दर्पण का विमोचन किया इस अवसर पर महाविद्यालय  परिवार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना गीत रानू गुर्जर ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी चेतना परिहार द्वारा किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img