एस पी वर्मा
सिंगरौली ३ मार्च ;अभी तक ; विगत दिवस भारत विकास परिषद की सिंगरौली शाखा की आमसभा की बैठक माजन मोड़ में होटल आगस्टा में अध्यक्ष डॉ ओ पी राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी गई। साथ नवीन सत्र के लिए नई कार्यकारिणी के गठन पर भी पर्यवेक्षक सुरेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में चर्चा की गई। चर्चा उपरांत सभी सदस्यों द्वारा नए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन आम सहमति के आधार पर किया गया। सभी सदस्यों ने एकमत होकर विनोद दुबे को अध्यक्ष पद, राजेंद्र त्रिपाठी को सचिव के लिए तथा सुरेंद्र नोतवानी को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया ।
निर्वाचन उपरांत वर्तमान अध्यक्ष डॉ ओ पी राय एवं सचिव मिथिलेश मिश्रा द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद दुबे ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूँगा। परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के ध्येय वाक्य पर चलते हुए परिषद की आत्मा सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एवं समर्पण की गरिमा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से उमेश कुमार, राजेन्द्र गोयल, डॉ सुशील सिंह चन्देल, अशोक सिंह, राजीव लोचन श्रीवास्तव, रामलगन विश्वकर्मा, अमित राज , अधिवक्ता रंजीत सिंह, अरुण सिंह, दिलीप कुशवाहा, साधुशरण शाह , पवन श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार ,लालजी सोनी, मृत्यंजय सिंह, अजित सिंह, विपिन सिंह,पंकज शुक्ला, विजय शुक्ला, दिलीप सिंह, गोपाल अग्रवाल, शिवम पांडेय,स्वर्ण सिंह एवं सुमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।