महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ फरवरी ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि विशेष भर्ती अभियान मध्यप्रदेश 2025 के तहत निजी क्षेत्र के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग तथा डी.एम.सी.एफ.एस. प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा महाविद्यालय में दिनांक 17.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे से रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त रिक्रूटमेंट ड्राइव में स्नातक उत्तीर्ण/स्नातकोत्तर कक्षा के इच्छुक विद्यार्थी अपने समस्त दस्तावेजों (मूल व छायाप्रति) के साथ 17.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।