महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 22 मार्च ;अभी तक ; विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में तेलिया तालाब के घाट पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, पैरा-लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) एवं आमजन ने सहभागिता की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, मंदसौर के सफाई कर्मियों द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सचिव श्री सुधीर सिंह निगवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जल स्रोतों पर गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है, जिसकी जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होगी। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया और जल संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी, पीएलवी सीमा नगर, अलका गर्ग, आशा कोठारी, मुकेश आचार्य, दुर्गेश चंदेल सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवी उपस्थित थे