महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ मार्च ;अभी तक ; विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन जन जागरूकता हेतु भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी के तट की सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार जल दिवस के उपलक्ष्य में पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी के तट की सफाई का कार्य किया गया। 22 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर पूरे मध्यप्रदेश में विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी तारतम्य में नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर के समीप छोटी पुलिया के शिवना नदी के तट से जलकुंभी हटाई गई तथा नदी में पड़े कुड़ा करकट को हटाने हेतु नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इस कार्य में नपा परिषद को सार्थक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का भी साथ मिला और उन्होंने भी श्रमदान में बड़चड़कर सहभागिता की। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुजर्5र, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष री विनोद डगवार, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ने विश्व जल दिवस पर नगरपालिका की टीम के साथ श्रमदान किया। इन सभी के द्वारा प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक लगभग 1 घण्टे तक जल संरक्षण व संवर्धन का संदेश देने हेतु श्रमदान किया गया। जनप्रतिनिधियों ने नपा के कर्मचारियों के साथ बड़चढ़कर श्रमदान में सहभागिता की और शिवना मैया की जयकारे लगाते हुए जल को बचाने हेतु शपथ भी ली। राज्यसभा संासद श्री गुर्जर ने विश्व जल दिवस पर जल का अपव्यय नहीं करने एवं पानी की एक-एक बुंद का सदुपयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसरन पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकेश खमेसरा, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, सभापतिगण श्रीमती दीपमाला मकवाना, श्रीमती कौशल्या बंधवार, श्रीमती शांति फरक्या, सत्यनारायण भांभी, श्रीमती निर्मला चंदवानी, पार्षदगण आशीष गौड, कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, सुनीता भावसार, भावना पमनानी, माया भावसार, शहरी विकास अभिकरण की गरिमा पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, नरेन्द्र बंधवार, बब्बु पमनानी, युसुफ गौरी, महिला नेत्री विद्या करोड़िया, रमा माथुर, वंदना भावसार, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, नपा के एसपी सिंह, जाकिर भाई सहित नपा के कर्मचारीगण शामिल हुए और उन्होनंे श्रमदान किया।
सार्थक संस्था सहित कई संस्थाओं के सदस्यों ने श्रमदान किया- विश्व जल दिवस पर हुए इस श्रमदान कार्यक्रम में सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी की डॉ. उर्मिला सिंह तोमर, रचना दोषी, विनीता कुलश्रेष्ठ, जितेन्द्र जैन, अग्रेसर संस्था से मनीष भावसार, दशपुर जागृति संगठन ने सत्येन्द्रसिंह सोम, डॉ. देवेन्द्र पौराणिक, राजाराम तंवर, रविंद्र जादौन, अनंत तारे, नरेन्द्र त्रिवेदी, विकास भण्डारी सीए, बंशीलाल टांक ने श्रमदान किया।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा में कहा कि विश्व जल दिवस पर शिवना नदी के तट की सफाई के लिये जो कार्यक्रम नपा ने रखा है उसके लिये पुरी नपा परिषद बधाई की पात्र है। शिवना मंदसौर जिले की जीवन रेखा है और इस नदी का संरक्षण जरूरी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि हम सभी विश्व जल दिवस पर पानी को बचने उसे सहजने का संकल्प लेंगे और उस संकल्प के अनुरूप कार्य करेंगे तो हमारा जल दिवस मनाना सार्थक होगा। हम ग्रीष्म ऋतु में जल का अपव्यय नहीं करें।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा में कहा कि विश्व जल दिवस पर शिवना नदी के तट की सफाई के लिये जो कार्यक्रम नपा ने रखा है उसके लिये पुरी नपा परिषद बधाई की पात्र है। शिवना मंदसौर जिले की जीवन रेखा है और इस नदी का संरक्षण जरूरी है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि हम सभी विश्व जल दिवस पर पानी को बचने उसे सहजने का संकल्प लेंगे और उस संकल्प के अनुरूप कार्य करेंगे तो हमारा जल दिवस मनाना सार्थक होगा। हम ग्रीष्म ऋतु में जल का अपव्यय नहीं करें।