मोहम्मद सईद
शहडोल 27 फरवरी अभी तक। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ उमरिया के निर्वाचन की कार्रवाई गत दिवस संपन्न हुई। निर्वाचन पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौड़िया में व्याख्याता रसायन शास्त्र के पद पर पदस्थ कैलाश प्रसाद गौतम को अध्यक्ष पद का दायित्व मिला। वहीं त्रिभुवन प्रसाद सोनी सचिव और राम कुशल पांडेय कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। शेष पदों पर भी निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गई।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रमाशंकर मिश्रा मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं महेंद्र त्रिपाठी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।