मोहम्मद सईद
शहडोल, 2 अप्रैल अभीतक। कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने बुधवार को हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम शाखा छतवई में कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण योजना के तहत शिल्पकारों को दिए जा रहे 75 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने यहां के प्रभारी प्रबंधक एवं डिजाईनर को निर्देशित करते हुए कहा कि हस्तशिल्प एवं हतकरघा विकास निगम शाखा छतवई में प्रशिक्षण ले रहे शिल्पियों को उच्च एवं कुशल प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिल्पियों को नए-नए डिजाइन के प्रशिक्षण दिए जाएं। राज्य मंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्य 75 दिन तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह आगे भी निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां कालीन के साथ-साथ दरी एवं चादर बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाए एवं उनके नए-नए डिजाइन बनाना भी सिखाया जाए। उन्होंने बताया कि छतवई की बनी कालीन का उपयोग विधानसभा भवन में भी किया गया है, यह हमारे लिए गौरव का विषय है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि हमारे ग्राम छतवई में बनी कालीन एवं दरी प्रदेश के साथ-साथ देश में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां की माताएं-बहने कालीन की बुनाई एवं कास्ट की कलाकृति बनाने में कुशल कारीगर हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले ग्राम पंचायत छतवई का हस्तशिल्प एवं हतकरघा विकास निगम शाखा छतवई का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा था। कोरोना काल आने के बाद किन्ही कारणों से बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल की पहल पर यह पुनः खोला गया है। इसमें हमारे यहां की माताएं एवं बहने फिर से कार्य कर अपने हुनर को निखारेंगी तथा अपने हाथों की कला से फिर से छतवई एवं शहडोल जिले का नाम रोशन करेंगी।
इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम शाखा छतवई का निरीक्षण भी किया तथा प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं से चर्चा भी की।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल घनश्याम दास जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती हीरावती कोल, भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम शाखा छतवई के प्रभारी प्रबंधक शिवशंकर पाण्डेय, डिजाईनर अंकिता चन्द्रवर्शी एवं काफी संख्या में शिल्पी उपस्थित रहीं।