महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जून ;अभी तक ; मंदसौर के कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण का अभियान 48 वें दिन भी जारी रहा । सुबह 7:00 से 9:00 बजे के बीच रोजाना दो घंटा चलने वाले श्रमदान में सुबह से ही श्रमदानी शिवना नदी किनारे पहुंचे और पूर्व में लगाए गए बांस,अर्जुन,आम,जामुन व रंग-बिरंगे फूलों के पौधों को पानी पिलाया व आसपास लगी झाड़िया साफ़ की । वही नए पौधे का रोपण भी किया गया ।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि हम सबका दायित्व हे कि शिवना नदी साफ,सुंदर,और प्रदूषण मुक्त हो पर हमें निरंतर श्रमदान के रूप में नदी पर कार्य करना होगा । श्री जैन ने आगे कहा कि अभी तक शिवना नदी तट पर जितना काम हुआ है उसमें सभी श्रमदानियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है मुझे उम्मीद है कि आमजन के सहयोग से यह कार्य निरंतर चलता रहेगा ।
शिवना शुद्धिकरण के 48 वें दिन मंगलवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, समाजसेवी रामचन्द्र मालवीय पूर्व टीआई, राकेश जैन पिंटू, बी एल बामनिया,विजय आनंद, घनश्याम भावसार, रमेश सोनी ,नमन पालीवाल , नांदवेल गांव से नागेश्वर कुमावत,गांव अमलावद से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, , महिला नेत्रीयो मे अनिता भदोरिया, प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, गीताली पोरवाल,दीपाली पोरवाल,प्रांजल जेन,भगवती बामनिया कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरूण खिंची, विकास दशोरा, राजनारायण लाड़,रमेश सिंगार, विश्वास दुबे,भूवनेश्वर माली,अजय सोनी, मनोहर नाहटा,सादिक गौरी,राकेश सेन,आमिन खान,राजेश चौधरी, गणपत कुमावत ,नितनेस बसेर, गोपाल बंजारा,राजाभाई,मनोहर रत्नावत, सोहनलाल धाकड़, अशोक राव,अकरम खान,ऋषिराज लाड़,आरवी दशोरा गुरु,
आदि उपस्थित थे ।