महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के 41वें दिन शिवना पुत्रों ने शिवना तट पर पौधे लगाने का क्रम जारी रखा । एक ट्राली गंदगी निकाली,वहीं नदी के किनारों से कटीली झाड़ियां हटाई गई तथा वहां जमा गाद को भी साफ किया ।
विधायक श्री विपिन जैन ने बताया कि जल्द ही यहां लगाये पौधे बड़े होंगे तथा शिवना तट का सौंदर्यीकरण दिखाई देने लगेगा। आपने सभी नगरवासियों से इस अभियान में भाग लेने का आव्हान किया।
मंगलवार को श्रमदान में विधायक विपिन जैन, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय टीआई, महेश दुबे, राकेश जैन पिंटू ,सुनील मिण्डा, हेमराज खाबिया, घनश्याम भावसार,नमन पालीवाल,विजय आनंद, अभिषेक तिवारी,रमेश सोनी
पंकज जैन, प्रणव जैन, राजेश, इशबसिंह चौहान, केशरसिंह गोड़,हेमन्त मेहता, गायत्री परिवार अमलावद से रामचन्द्र जोशी, राधेश्याम शर्मा, धारियाखेड़ी से जगदीशचन्द्र पाटीदार, भरतसिंह, रलायता से घनश्याम परमार, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, अनिता भदौरिया, वर्षा दोसरिया, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, रिद्धी पालीवाल, अन्वी पालीवाल, कांग्रेसजन मे विकास दशोरा, योगेन्द्र जोशी, राजेश फरक्या, दिलीप देवड़ा , संजय नाहर, विश्वास दुबे,मोहम्मद साबिर इलेक्ट्रीशियन
रमेश सिंगार,मुलचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार,रमेश ब्रिजवानी, शिवशंकर सौलंकी ,राजा भाई, सोहनलाल धाकड़, राव,सादिक गौरी,कैलाश कुमावत, मनोहर नाहटा, अजय सोनी, आमिन खान, महेश गुप्ता ,नारायणसिंह रेवास, शैलेन्द्र गोस्वामी,राकेश सेन, ऋषिराज लाड़, मिथुन कटारिया, गोपाल बंजारा, दीपक लाड़, सत्यनारायण मालवीय, अकरम खान, नितनेश बसेर, दीपक नागर, गणपत कुमावत,महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत भगत, योगेन्द्र गोड़ आदि उपस्थित रहे।
विधायक श्री विपिन जैन ने बताया कि जल्द ही यहां लगाये पौधे बड़े होंगे तथा शिवना तट का सौंदर्यीकरण दिखाई देने लगेगा। आपने सभी नगरवासियों से इस अभियान में भाग लेने का आव्हान किया।
मंगलवार को श्रमदान में विधायक विपिन जैन, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय टीआई, महेश दुबे, राकेश जैन पिंटू ,सुनील मिण्डा, हेमराज खाबिया, घनश्याम भावसार,नमन पालीवाल,विजय आनंद, अभिषेक तिवारी,रमेश सोनी
पंकज जैन, प्रणव जैन, राजेश, इशबसिंह चौहान, केशरसिंह गोड़,हेमन्त मेहता, गायत्री परिवार अमलावद से रामचन्द्र जोशी, राधेश्याम शर्मा, धारियाखेड़ी से जगदीशचन्द्र पाटीदार, भरतसिंह, रलायता से घनश्याम परमार, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, अनिता भदौरिया, वर्षा दोसरिया, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, रिद्धी पालीवाल, अन्वी पालीवाल, कांग्रेसजन मे विकास दशोरा, योगेन्द्र जोशी, राजेश फरक्या, दिलीप देवड़ा , संजय नाहर, विश्वास दुबे,मोहम्मद साबिर इलेक्ट्रीशियन
रमेश सिंगार,मुलचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार,रमेश ब्रिजवानी, शिवशंकर सौलंकी ,राजा भाई, सोहनलाल धाकड़, राव,सादिक गौरी,कैलाश कुमावत, मनोहर नाहटा, अजय सोनी, आमिन खान, महेश गुप्ता ,नारायणसिंह रेवास, शैलेन्द्र गोस्वामी,राकेश सेन, ऋषिराज लाड़, मिथुन कटारिया, गोपाल बंजारा, दीपक लाड़, सत्यनारायण मालवीय, अकरम खान, नितनेश बसेर, दीपक नागर, गणपत कुमावत,महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत भगत, योगेन्द्र गोड़ आदि उपस्थित रहे।