महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ फरवरी ;अभी तक ; शिवरात्रि पर्व पर पशुपतिनाथ मंदिर की यातायात व्यवस्था में अन्य दिनों की अपेक्षा परिवर्तन रहेगा।
1. मार्ग डायवर्सन- नाका नंबर 10 से कोर्ट घाटी रोड तथा अंबेडकर चौराहा तक बसें तथा अन्य बड़े भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी । इस प्रकार के वाहन बाईपास नयाखेड़ा होकर आ जा सकेंगे ।
2. श्री पशुपतिनाथ मेला ग्राउंड बड़ी पुलिया तथा छोटी पुलिया से आवश्यकता अनुसार दो पहिया चार पहिया ऑटो रिक्शा आदि वाहनों की आवाजाही रोकी जा सकेगी, अतः खिलजीपुरा आने-जाने वाले लोग सर्किट हाउस कुबेर मंदिर वाले मार्ग का उपयोग करें।
3. पार्किंग व्यवस्था- भावसार धर्मशाला मैदान , कोर्ट घाटी रोड तथा पशुपतिनाथ मेला ग्राउंड पर दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
4. नए तथा पुराने पशुपतिनाथ मंदिर द्वार पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करना प्रतिबंधित रहेगा , ऐसे वाहनों को क्रेन द्वारा हटाया जाकर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।