महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० मार्च ;अभी तक ; शीतला सप्तमी पर्व के पावन अवसर पर कल गुरूवार को श्री खिड़की माता मंदिर परिसर में नपा परिषद मंदसौर के द्वारा मेला का आयोजन किया गया। मेला के अवसर पर दोप. 1 बजे से सायं 6 बजे तक श्री खिड़की माता मंदिर के समीप मेला ग्राउण्ड में जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा की भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदसौर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में यहां पहुंची माता बहनों ने सर्वप्रथम मॉ शीतला सप्तमी पर्व पर खिड़की माताजी के दर्शन किये तथा उसके बाद नपा के द्वारा आयोजित भजन संध्या का आनंद लिया। यहां पहुंची माता बहनों ने मेला के लिये नपा के द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी सराहा। जयपुर से अपने साथी कलाकारों के साथ मंदसौर आई आकृति मिश्रा ने मॉ की शक्ति का गुणानुवाद करने वाले कई भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जिसे सभी ने सराहा। उन्होंने ‘‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है……’’ गीत पर खूब दाद बटोरी। आकृति मिश्रा ने वीर हनुमान की वीरता को बताने वाले भजन भी गाये।

भाजपा जिलाध्यक्ष पं. दीक्षित ने कहा कि नपा परिषद के द्वारा जो मेला की व्यवस्थाएं की है बहुत ही अच्छी है। रमादेवी गुर्जर की पुरी परिषद इसके लिये बधाई की पात्र है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार ने कहा कि शीतला सप्तमी का पर्व हमें मॉ की आराधना करने व परिवार को निरोगी रखने के लिये नई प्रेरणा देता है। पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि शीतला सप्तमी पर्व पर मंचासीन सभी माता बहने नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है। नगरपालिका पशुपतिनाथ, नाहर सै़यद व खिड़की माता तीन मेले वर्षभर में लगाती है, नपा इसके लिये बधाई की पात्र है।
जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनित यादव ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव कार्यक्रम में शामिल सभी बहनों के समक्ष रखा जिसका सभी ने समर्थन किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका के द्वारा यह मेला महिलाओं के लिये विशेष रूप से लगाया जात है। नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, महिला नेत्री सुषमा आर्य ने भी अपने विचार रखे। आभार मेला सभापति भावना पमनानी ने माना।