महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ मार्च ;अभी तक ; युवा शुभम पिता प्रकाशचन्द्र अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया। इस विपरीत परिस्थिति में परिवारजनों ने उनके नेत्रदान लायंस क्लब मन्दसौर के माध्यम से कराकर दो जिंदगियों को जीवन भर दुनिया को देखने का अवसर प्रदान किया। शुभम के नेत्र उत्सर्जन प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर शर्मा ने किए। इस पुनीत कार्य में समाजसेवी सुनील बंसल एवं अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर उपस्थित लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विकास भंडारी, उपाध्यक्ष रत्नेश कुदार ने श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए परिवारजनों को उनके इस साहस पूर्ण निर्णय के लिए कृतज्ञता व्यक्त करी।
लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने बताया कि लायंस क्लब नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक कर रहा है। जिससे लोग नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को रोशनी दी जा सके। आपने सभी से आव्हान किया कि दिवंगतों के नेत्रदान अवश्य कराये।
इस अवसर पर उपस्थित लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विकास भंडारी, उपाध्यक्ष रत्नेश कुदार ने श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए परिवारजनों को उनके इस साहस पूर्ण निर्णय के लिए कृतज्ञता व्यक्त करी।
लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने बताया कि लायंस क्लब नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक कर रहा है। जिससे लोग नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को रोशनी दी जा सके। आपने सभी से आव्हान किया कि दिवंगतों के नेत्रदान अवश्य कराये।