महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ फरवरी ;अभी तक ; प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अमलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी, बुधवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस हेतु ट्रस्ट द्वारा समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। महाशिवरात्रि के दिन मंदिर को विद्युत साज-सज्जा एवं पुष्पों से सजाया जायेगा। भगवान अमलेश्वर महादेव के दर्शन हेतु पुरूष एवं महिलाओं की अलग-अलग कतार लगाने की व्यवस्था की गयी है।
ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल गुरू एवं सचिव सुरेश शर्मा द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि पर्व के दिन दोपहर 1 बजे महारूद्राभिषेक एवं सायं 7 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण के पश्चात् रात्रि को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर संचालकगण नीरज नीमे, शरद पारिख, महेन्द्र सोकल, विक्रम विद्यार्थी, सत्यनारायण शर्मा, बाबूलाल शर्मा आदि ने भक्तजनों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान अमलेश्वर महादेव के दर्शनों का लाभ लेवें। साथ ही ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि अमलेश्वर महादेव मन्दिर का जीर्णाेद्धार का कार्य प्रगति पर है जिस हेतु ज्यादा से ज्यादा दान कर सहयोग प्रदान करें।