महावीर अग्रवाल
मंदसौर-१८ मार्च ;अभी तक ; ; नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, मेला अधिकारी श्री पीएस धारवे ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री खिड़की माता मंदिर परिसर में नपा परिषद के द्वारा मेला का आयोजन किया जाएगा
दिनांक 20 मार्च को श्री शीतला सप्तमी पर्व के उपलक्ष में प्रातः 11:30 बजे से सांयकाल तक श्री खिड़की माता मेला परिसर में आकृति मिश्रा (जयपुर) की भजन संध्या का आयोजन होगा इस अवसर पर मेला के शुभारंभ अवसर पर प्रातः 11:30 बजे नगर पालिका के द्वारा आमंत्रित अतिथियों के द्वारा मेला का शुभारंभ होगा इस अवसर पर अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता राज्यसभा, सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा महिला नेत्री एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती सुषमा आर्य, समाज सेविका अनीता दीदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री प्रीति रोखले, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत, भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष श्री विनोद डगवार, समाज सेवीका वृतीका पारीख ,श्रीमती किरण मावर, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका रामावत, श्रीमती कुसुम गुप्ता, जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती भारती धीरज पाटीदार, समाज सेवीका श्रीमती एकता मेहता, किरण मंडोवरा, पुष्पा भंडारी विद्या कड़ौतिया, ममता खींची सुनीता गुजरिया (पार्षद), बिंदु चंद्रे, रानू भावसार, वंदना भवसार, बिना जैन होगी। मंदसौर नगर व जिले के सभी गणमान्य महानुभावो व माता बहनों से निवेदन है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होवे, इस आशय की अपील मेला समिति सदस्यगण प्रमिला संजय गोयल मंजू अनिल मालवीय प्रतिभा विक्रम भेरवे, प्रीतम पंचोली ने की है ।