More
    Homeप्रदेशश्री  जांगिड़ ब्राह्मण सूतार पंचायत चंद्रपुरा का प्रतिभा समारोह संपन्न

    श्री  जांगिड़ ब्राह्मण सूतार पंचायत चंद्रपुरा का प्रतिभा समारोह संपन्न

    महावीर अग्रवाल
     मंदसौर 31 मार्च ;अभी तक ;   श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत ट्रस्ट चंद्रपुरा के तत्वाधान में समाज की गोठ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के आगे आने वाली रूपरेखा एवं गतिविधियों की जानकारी ट्रस्ट द्वारा समाजजन को प्रस्तुत की गई साधारण सभा की इस बैठक में समाज में उल्लेखनीय सुधार एवं अनेक सुझावों पर विचार विमर्श किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि राजेश विश्वकर्मा ऊप जेल अधीक्षक जेल प्रशासन  मंदसौर एवं विशेष अतिथि भागवताचार्य पंडित विष्णु शर्मा के आथित्य में  ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मचासीन थे अंगिरासी ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी ,नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी  ।
                                   श्री  अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को *शिक्षा रत्न* एवं तकनीकी शिक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों को *करियर* *नवाचार सम्मान* से सम्मानित किया गया।
                                    आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री राजेश विश्वकर्मा उप जेलर, जैल विभाग मंदसौर ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में जिस तरह से समाज के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं यह उल्लेखनीय उपलब्धि है। आने वाले दिनों में हमें इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। हमें भगवान विश्वकर्मा ने विरासत में तकनीकी शिक्षा दी है। उसका हम भरपूर उपयोग करके अपनी प्रतिभा का आगे बढ़ाएं एवं समाज का नाम रोशन करें यही समाज के युवा पीढ़ी से अपेक्षा है।
    उपस्थित समाज जनों को आशीर्वचन देते हुए भागवताचार्य पंडित श्री विष्णु शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि परिवार से मिले संस्कार से ही जीवन का विकास हो सकता है। संस्कारित परिवार ही एक सुसंस्कृत  समाज का निर्माण कर सकता है । संस्कार के आधार पर हम अपनी प्रतिभा को अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए  अपना विकास करें । हम पश्चात संस्कृत में नहीं भटके ,हमें हमारी मूल संस्कृति से जुड़े रहना है। समाज की अवधारणा भी इसीलिए होती है कि हमारे संस्कारों को नई पीढ़ी को प्रदान करें ताकि वह उन्हें आत्मसात करें  ।अपने जीवन शैली  में शामिल करें । प्रतिभा को उभरने के लिए सम्मान समारोह का यह आयोजन सराहनीय प्रयास है ।इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ।प्रतिभाशाली युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
    श्री जांगिड़ ब्राह्मण सूतार पंचायत चंद्रपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया ने कहा कि हमारी पंचायत ट्रस्ट का प्रयास है कि हम नवाचार करके समाज को नई दिशा दें इस वर्ष हमने महिला मंडल का गठन किया और उसके सकारात्मक परिणाम समाज में देखने को मिले ।युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी स
    बड़े समाज से जोड़ने के लिए युवा संगठन बनाया ताकि पंचायत की  चली आ रही परंपराओं से  आने वाली पीढ़ी अवगत हो सके। पंचायत की अवधारणा समाज में अनुशासित संगठन को तैयार करना है।  हमारा संगठन का विशेष प्रयास रहा है जिसके कारण हम संगठित होकर अपने विकास की योजनाओं को साकार कर रहे हैं। संगठित समाज ही प्रगति कर सकता है। संगठन में शक्ति है । उसे हमें पहचान ना होगा।
    श्री  अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया ने कहा कि समाज में उभरते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने के पीछे हमारा उद्देश्य समाज में बच्चों के सामने प्रतिस्पर्धा हो और प्रतिस्पर्धा के दौर में समाज के बच्चे भी पीछे नहीं रहे। इसलिए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन देने का प्रयास इस संगठन के माध्यम से किया जा रहा है।
    अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान  के सचिव शरद तिवारी ने संस्थान  के गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दसवीं एवं 12वीं कक्षा के प्रथम श्रेणी विद्यार्थियों को डॉक्टर श्याम तिवारी की ओर से नगद राशि दसवीं के छात्रों को ₹500 एवं 12वीं के छात्रों को ₹1000 सम्मान स्वरूप नगद राशि प्रदान  की जा रही है श्री लक्ष्मी नारायण गुगरिया की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए एवं सम्मान समारोह का संचालन भी आपने  किया समाज जन की उपस्थितियों में अतिथियों ने *शिक्षा रत्न* का पुरस्कार कुमारी गनीषा अखिलेश तिवारी, अथर्व श्रवण झलोया ,कुमारी कशीश राजेश धारणिया, कुमारी पलक योगेंद्र हसवार ,अक्षत दिलीप शर्मा, कुमारी यजूशी मुकेश शर्मा, अजय विजय शर्मा ,विनय मनीष शर्मा, प्रखर श्याम बाबू तिवारी ,गौतम महेंद्र हसवार परव विजय शर्मा ,चिन्मय सुधीर भरानीया, यथार्थ श्रवण झलोया नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।
    अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान द्वारा समाज में तकनीकी अपने करियर बनाने  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को *कैरियर नवाचार सम्मान* से सम्मानित किया – मोहिका संजय झलोया, हर्षवर्धन पंकज गजवा, विजित पंकज गजवा, कुमारी वैष्णवी शरद तिवारी, कुमारी आयुषी मनीष सालमगढ़ वाले, कुमारी तन्वी दीपक झलोया, शुभम ओमप्रकाश झटावा, कुमारी अनुषा अनिल तिवारी, हेमंत कविंद्र शर्मा, कुमारी डाली श्यामबाबू तिवारी ,चिन्मय सुधीर भरानिया ,मध्य प्रदेश सरकार  में उल्लेखनीय अनुभव एवं एसडीएम पद पर  प्राप्त करने वाले वैभव श्रीधर हंसवार एवं खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले नमन आशीष झटावा  को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
    कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने भगवान श्री विश्वकर्मा के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की उसके बाद चारभुजा नाथ मंदिर की महा आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पार्षद दीपक गजवा, पार्षद पति शैलेंद्र गोस्वामी ,डॉक्टर श्याम तिवारी, श्रीमती वीणा शरद तिवारी, श्रीमती भारतीय अखिलेश तिवारी ,आदि ने संबोधित किया।
     अतिथियों का पुष्कर से स्वागत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मांगीलाल झटावा जगदीश झलोया ,अनिल तिवारी ,सचिव चंद्रशेखर तिवारी सहसचिव बंसीलाल झलोया, कोषाध्यक्ष अर्जुन झालोया सह कोषाध्यक्ष रणछोड़ हसवार, श्री अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ श्याम तिवारी, राधेश्याम बलदवा,  कोषाध्यक्ष राजेश धारणिया, सचिव शरद तिवारी, सहसचिव गौरव झलोया, महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष झटावा, श्रीमती मोनिका झलोया, सचिव श्रीमती शशि झलोया, सहसचिव श्रीमती वीणा शरद तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल तिवारी ,नवयुवक मंडल की ओर से अध्यक्ष अंशुल तिवारी ,उपाध्यक्ष अंकित झलोया, उपाध्यक्ष आयुष वरधवा ,शुभम झटावा, कोषाध्यक्ष आशीष झटावा, सचिन सूरज सजेर, सहसचिव सौरभ झटावा आदि ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मोनिका अभिनव झलोया श्रीमती भारतीय अखिलेश तिवारी ने किया आभार श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर तिवारी ने माना

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img