More
    Homeप्रदेशश्री जागेश्वर महादेव मंदिर में हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन

    श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन

    महावीर अग्रवाल   

    मन्दसौर २८ फरवरी ;अभी तक ;   अति प्राचीन नीम चौक स्थित चमत्कारी शिवालय जागेश्वर महादेव मंदिर में भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ जिसमें संगीत साधकों ने रात्रि पर्यन्त शास्त्रीय एवं सुगम संगीत की मधुर धुनों से सुधी श्रोताओं का मन मोह लिया।
    संगीत समा में भाग लेने वाले कलाकार कमलेन्दु गंधर्व, ललित बटवाल, पटवारी प्रमोदसिंह, बंशीलाल टांक, दिलीप चौहान, आयुष सोनी, राजेन्द्र व्यास, जय सोनी, संजय सोनी (रतलाम ज्वेलर्स), घनश्याम सोनी, विक्रम सोनी गायन के साथ ही संजय सोनी ने मुंह से बजाये जाने वाले माउथ आर्गन पर 2 फिल्मी धुन बजाई। संगीत में गायन के साथ ही हारमोनियम पर शासकीय संगीत महाविद्यालय के पूर्व संगीत शिक्षक कमलेन्दु्र गंधर्व, वायलिन पर राजमल गंधर्व और तबले पर भेरूलाल गंधर्व ने संगत करी। संगीत सभा का संचालन बंशीलाल टांक ने किया च आभार सुभाष रिछावरा ने माना।
    संगीत सभा पूर्व महाआरती में मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा पार्षद रफत पयामी, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर, जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, अनिल कियावत, हिम्मत डांगी,  सुभाष रिछावरा, प्रकाश सोनी, कैलाश सौलंकी, पूजारी भगवत गिर आदि बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img