महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक ; श्री आदिनाथ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर शहर में 7 से 15 मार्च तक अष्टान्हिका महापर्व में श्री सिद्धचक्रमहामण्डल एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के डॉ. राजकुमार बाकलीवाल व रमेश मोदी ने बताया कि आयोजन के पूर्व आज 6 मार्च को समाज की ग्यारह सौभाग्यवती महिलाएं प्रातः सवा ग्यारह बजे पं. श्री विजयकुमार गांधी व पं. श्री अरविन्द जैन के मार्गदर्शन में मंगल कलश में मंगल सामग्री स्थापित करेगी।
मीडिया प्रभारी डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया कि 7 मार्च गुरूवार को महोत्सव के शुभारंभ पर प्रातः 7.30 बजे घटयात्रा, 8 बजे ध्वजारोहण, 8.30 बजे जाप्यानुष्ठान व सकलीकरण तथा 9.30 बजे से इन्द्र प्रतिष्ठा, मण्डप प्रतिष्ठा, अभिषेक, शांतिधारा, नित्य व विधान पूजन तथा शाम 7 बजे से श्रीजी की आरती, स्वाध्याय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बोहरा आदि ने समस्त समाजजनों से आयोजन में सहभागिता करने का अनुरोध किया है।
सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बोहरा आदि ने समस्त समाजजनों से आयोजन में सहभागिता करने का अनुरोध किया है।