महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मार्च ;अभी तक ; सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल का 1075वां जन्मोत्सव चेटीचण्ड विक्रम संवत 2082 रविवार 30 मार्च को सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ सांई टेऊँरामजी महाराज के दरबार श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में नगर के सिन्धी समाज ने सम्पूर्ण श्रद्धा, समर्पण व धार्मिक भावनाओं को अर्पित करते हुए नाचते, नृत्य करते हुए व ‘‘आयोलाल झूलेलाल’’ व ‘सतनाम साक्षी’के उद्घोष के साथ एक दुसरे को भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव की लख-लख बधाईयां दी तथा सिन्धी भाषा व संस्कृति को प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर इष्टदेव भगवान झूलेलाल की 51 दीपों को प्रज्जलित कर महाआरती की गई जिसमें मुख्य रूप पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, दृष्टानंद नैनवानी, युवा संगठन अध्यक्ष चिकु सतीदासानी, नन्दू आडवानी,वासुदेव खैमानी,दयाराम जैसवानी,हरिश प्रदनानी, हरिश उत्तवानी, नरेश फतनानी,किशन लालवानी, मेधराज कोठारी,ठाकुरदास खैराजानी, मोहनदास धनजानी, ललित कोतक, लाड़ी लोहाड़ा सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष निरंजन व मनोहर लालवानी, भेरूमल गोविन्दयानी, आदि व छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किये तथा भगवान झूलेलाल को केक प्रसाद अर्पित किया सिन्धी समाज कि महिला मण्डली कि बहनों, माताओं एवं बच्चों ने सिन्धु जनों का हर्षाेल्लास के साथ उमंग, उत्साह, श्रद्धा व प्रेम से भगवान को नमन के साथ परम्परागत नृत्य प्रस्तुत किया अन्त में सुख शांति, समृद्धि व अमन-चौन का ‘पल्लव’ (विशेष अरदास) पाकर जन्मोत्सव की समाप्ति की गई।
छठी महोत्सव 5 अप्रेल को मनाया जाएगा-
शिवानी ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में भगवान झूलेलाल का ‘‘छठी’’ महोत्सव (नामांकरण संस्कार) 5 अप्रैल गुरुवार को शाम 5-30 बजे से 7 बजे कि सत्संग सभा में धूम धाम व श्रृद्धा के साथ मनाया जावेगा। आभार प्रदर्शन महिला मण्डली प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं देवकी कोठारी ने प्रकट किया।