महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ फरवरी ;अभी तक ; अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की धार्मिक नगरी मंदसौर में स्थित सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ श्री प्रेम प्रकाश पंथ की मंदसौर शाखा ‘‘श्री प्रेमप्रकाश आश्रम’’ में महाशिवरात्रि महापर्व 26 फरवरी पावन दिवस बुधवार को देवाधिदेव भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव कि अष्टधातु प्रतिमा को पवित्र नदियों से लाये संगमरमर के पत्थरों का एक अत्यंत ही सुंदर कुंड के मनमोहक श्रृंगार कर स्थापित किया गया गया। श्री झूलेलाल के 26वे वंशज ठकुर साई मनीषलालजी के सानिध्य में आगुंतक आप संगत ने श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टधातु प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर पुष्प, बेलपत्र, कंकु, गुलाल से पूजा अर्चना कर जल अर्पित किया। सांईश्री ने जल ज्योति के अवतार भगवान श्री झूलेलाल के प्रतीक बहराणा साहिब की ज्योति प्रज्वलित कर दरबार सजाया गया।

सांई मनीषलाल ने शंकर भगवान एवं भगवान श्री झूलेलाल सांई आसनलाल, साईं ओमलाल के श्री चित्रो पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर आरती पल्लव एवं झूलेलाल की धूनी पर संगत के साथ झूमकर सबका मन मोह लिया।
ठकुर साई मनीषलाल का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में प्रमुख काका दृष्टानन्द नैनवानी, पूज्य सिंधी जनरल भाईबंध पचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, पूर्व अध्यक्ष नन्दू आडवानी, मनोहर लालवानी, मोहनदास फतनानी, देवीदास प्रदनानी, दयाराम जैसवानी, गिरीश भगतानी, हेमंत लवाणी, प्रीतम खैमानी, नरेंद्र संगतानी, चंदीराम चंदानी, पुरुषोत्तम खैमानी, सुरेश बाबानी, रमेश लवाणी, जितेन्द्र बालानी, गुरमुख दास, लोकेंद्र लालवानी, अनिल लालवानी, सुमित बालानी आदि थे।
भगवान शिवशंकर, भगवान श्री झूलेलाल, सतगुरू स्वामी टेऊॅरामजी महाराज व साई आसनलाल व साई ओमलालजी के चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योति प्रज्जवलित कर पूज्य बहिराणा साहब का दरबार सजाकर आरती कर, समाज, देश, विदेश में यह देवादीपतिदेव भोलेनाथ महादेव का महा शिवरात्रि पर्व सुख, समृद्धि, शांति व मानव जीवन के लिये सकारात्मक का ‘‘पल्लव’ (विशेष अरदास) के साथ समापन हुआ। अंत में आभार सेवा मण्डली की ओर से महिला मण्डली की प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं नन्दू आडवानी एवं ने प्रकट किया।
भगवान शिवशंकर, भगवान श्री झूलेलाल, सतगुरू स्वामी टेऊॅरामजी महाराज व साई आसनलाल व साई ओमलालजी के चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योति प्रज्जवलित कर पूज्य बहिराणा साहब का दरबार सजाकर आरती कर, समाज, देश, विदेश में यह देवादीपतिदेव भोलेनाथ महादेव का महा शिवरात्रि पर्व सुख, समृद्धि, शांति व मानव जीवन के लिये सकारात्मक का ‘‘पल्लव’ (विशेष अरदास) के साथ समापन हुआ। अंत में आभार सेवा मण्डली की ओर से महिला मण्डली की प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं नन्दू आडवानी एवं ने प्रकट किया।
सिन्धी समाज चैटीचण्ड पर अमर कथा की स्थापना करे- साईं मनीषलाल
इस पावन अवसर पर उपस्थित संगत को सांई मनीषलाल ने आव्हान करते हुए कहा कि देश विदेश के सिन्धी समाज के परिवार अपने घर, मन्दिरों में भगवान श्री झूलेलाल के अवतार दिवस चेंटी चण्ड के 15 दिवस पूर्व भगवान श्री झूलेलाल की अमर कथा की स्थापना करें व प्रतिदिन उसका पाठ करें व अपने परिवार में बच्चों एवं बड़ों को भगवान श्री झूलेलाल के अवतार की कथा से अवगत करवाकर अगामी 30 मार्च रविवार को ठीक सुबह 10 बजे पूरे देश विदेश में सामूहिक रूप से स्थापित अमर कथा का भोग पाकर समापन करें। इस अनुष्ठान से आपके व परिवार में सुख समृद्धि व शांति की प्राप्ति होगी।