More
    Homeप्रदेशश्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी पर हनुमान जन्मोत्सव धुमधाम से मनेगा

    श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी पर हनुमान जन्मोत्सव धुमधाम से मनेगा

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक ;   चमत्कारिक श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूदेव श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा के पावन सानिध्य में 26 वां चैत्र नवरात्रि एवं भगवान हनुमान जन्मोत्सव का 15 दिवसीय भव्य आयोजन आज 12 अप्रेल शनिवार को हवन पूर्णाहुति महाआरती एवं भण्डारे का साथ सम्पन्न होगा ।
                                      हनुमान जयंति पर आज महाआरती एवं हवन पुर्णाहुति में अतिथि के रूप में कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोद, मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डी.वॉय पाटील विद्यापीठ पुणे के कुलपति डॉ. पी.डी. पाटिल, मंदसौर संसदीय क्षेत्र सांसद सुधीर गुप्ता, चित्तौढ के सांसद सीपी जोशी, मंदसौर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसौदिया, निम्बाहेडा विधायक चन्द्र कृपलानी, नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, उद्योगपति विशाल गोयल, वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष संतोष चौपड़ा उपस्थित रहेंगे ।
    इस आशय की जानकारी देते हुए श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी मंदिर समिति एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज 12 अप्रेल शनिवार हनुमान जयंति को प्रातः 8 बजे से पं. श्री दशरथभाईजी के सानिध्य में श्रीराम मारूती यज्ञ आरंभ होगा तथा 9.30 बजे हवन की पूर्णाहुति होगी  तथा पूर्णाहुति पश्चात महाआरती एवं प्रातः 10 बजे से भगवान बालाजी की इच्छा तक विशाल भण्डारा महाप्रसादी का आयोजन होगा ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img