महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक ; चमत्कारिक श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूदेव श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा के पावन सानिध्य में 26 वां चैत्र नवरात्रि एवं भगवान हनुमान जन्मोत्सव का 15 दिवसीय भव्य आयोजन आज 12 अप्रेल शनिवार को हवन पूर्णाहुति महाआरती एवं भण्डारे का साथ सम्पन्न होगा ।

इस आशय की जानकारी देते हुए श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी मंदिर समिति एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज 12 अप्रेल शनिवार हनुमान जयंति को प्रातः 8 बजे से पं. श्री दशरथभाईजी के सानिध्य में श्रीराम मारूती यज्ञ आरंभ होगा तथा 9.30 बजे हवन की पूर्णाहुति होगी तथा पूर्णाहुति पश्चात महाआरती एवं प्रातः 10 बजे से भगवान बालाजी की इच्छा तक विशाल भण्डारा महाप्रसादी का आयोजन होगा ।