More
    Homeप्रदेशश्री हनुमान जन्मोत्सव पर लायंस क्लब डायनेमिक ने जल मंदिर का शुभारंभ...

    श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लायंस क्लब डायनेमिक ने जल मंदिर का शुभारंभ किया

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १२ अप्रैल ;अभी तक ;   लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भीषण व तपती गर्मी के मौसम में सूखे कंठों को तृप्त करने के लिये राधाकृष्ण भोजनालय आईडीएफसी बैंक और ग्लैमर ब्यूटी पार्लर के पास शीतल जल मंदिर (प्याऊ) का शुभारंभ किया गया। यह प्रकल्प नीलिमा जोशी द्वारा अपने सास-ससुर व पति दिलीप जोशी की स्मृति में क्लब के सहयोग से किया गया।
                                इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने लायंस डायनेमिक के सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए कहा कि इस ग्रुप के माध्यम से महिलाओं मानव सेवा के प्रशंसनीय कार्य कर रही है। जोशी परिवार द्वारा प्याऊ लगाकर अपने परिवार के दिवंगतजनों की स्मृति को चिरस्थाई रखने का कार्य किया है।
                                 प्रारंभ में नपाध्यक्ष का स्वागत ऊषाबेन पटेल व डायनेमिक अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने किया। व वार्ड नं. 12 की पार्षद का स्वागत भी डायनेमिक अध्यक्ष श्रीमती मण्डलोई ने किया।
                                    अतिथियों द्वारा जल मंदिर के शुभारंभ करते ही एक नन्हा बालक  पानी पीने आया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व क्लब अध्यक्ष चित्रा मंडलोई ने उस बालक को हारफूल पहनाकर उस छोटे से बजरंगबली के प्रतिरूप के रूप में स्वागत किया। उसे पानी की बॉटल भी भेंट की।
    जल मंदिर के समीप स्थित बालाजी मंदिर में महाप्रसादी का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं ने डायनेमिक के जल मंदिर से शीतल जल पीया व क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की।
    लायन सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, नीलम जैसवानी, सीमा जैन, प्रीति रत्नावत, रचना पोरवाल, सुमित्रा पाटीदार, अर्चना दवे, बालकृष्ण दवे, सुनील बंसल, कल्पना व्यास, तुषार पटेल, अंशीता पटेल, कविता शर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, कालू भाई, संगीता सक्सेना, ऊँ शांति श्यामा दीदी, मनीषा मेहता, अलका सीलवानिया, नीलिमा जोशी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार लायन प्रीति रत्नावत ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img