More
    Homeप्रदेशसंपत कुंवर जी मसा की सांसारिक भाभी नेत्रदानी धापूबाई सिसोदिया को दी...

    संपत कुंवर जी मसा की सांसारिक भाभी नेत्रदानी धापूबाई सिसोदिया को दी श्रद्धांजलि

    अरुण त्रिपाठी
    रतलाम, 28 फरवरी ;अभी तक ;   साधुमार्गी जैन संघ के धर्मनिष्ठ सुश्रावक रहे स्व सौभागमल सिसोदिया की ज्येष्ठ पुत्रवधू, नेत्रदानी धापूबाई पति स्व सागरमल सिसोदिया को शोकसभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सभी महानुभावों की और से दिवंगत आत्मा को केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने सामूहिक श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक संस्थाओं और भाजपा सहित अन्य राजनितिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
    श्रीमती सिसौदिया विनोद एवं मणिलाल जैन सिसोदिया की माताजी थी। देह त्याग के बाद पश्चात परिजनों ने उनके नेत्रदान कर अनुकरणीय पहल की। सिसोदिया परिवार से दीक्षित रही संपत कुंवर जी मसा एवं उनकी सांसारिक माता गुलाब कंवर जी मसा ने आचार्य श्री गणेशीलाल जी मसा से दीक्षा ग्रहण की थी। संपत कुंवरजी मसा को ब्यावर के स्थिरवास काल में पूज्य साध्वी भगवंतो की समर्पण भाव से सेवा करने पर आचार्य श्री नानेश ने सेवा रत्ना की उपाधि से विभूषित किया था।
    धापूबाई सिसोदिया संपत कुंवर जी मसा की सांसारिक भाभी थी और प्रतिदिन चार समायिक एवं रात्रि भोजन त्याग करते हुए अंतिम समय तक धर्म साधना में लीन रही। उनके जमीकंद के भी आजीवन त्याग रहे | शोकसभा में परिवार द्वारा उनकी स्मृति सद्कार्यों हेतु विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्था को राशि देने की घोषणा की गई। इससे पूर्व चंदन पिरोदिया ने दो लोगस्स का पाठ एवं मांगलिक श्रवण करवाई। संचालन बाबूलाल सेठिया ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img