महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ फरवरी ;अभी तक ; बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिक संगठन मंदसौर द्वारा 19 फरवरी, बुधवार को संपर्क एप और पोषण ट्रैकर एप में कार्य करने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय गांधी चौराहा पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार निलेश पटेल को दिया गया।

हितग्राही और उनके परिजन बोल रहे की हमसे आप ओटीपी ले रहे हो और हमारे खाते से पैसे निकल गए तो कार्यकर्ता आप जवाबदार रहोगे यह बाते सुनकर कार्यकर्ता बहुत परेशान हो रही साथ ही ऐसा भी बोल रहे की ऐसी थैलियां लेने से क्या फायदा जिसमे उनकी बहु बेटियों को फोटो खिचाने पड़े और ओटीपी देना पड़े कार्यकर्ता की और से इस कार्य को करने का प्रयास भी किया गया किंतु किसी हितग्राही के पास आधार मोबाईल नंबर से अपडेट नही है तो किसी के पास बैलेंस नही है तो किसी हितग्राही के परिवार मे एक ही फोन है जो मुखिया के पास है, किसी के फोन मे ओटीपी नही आ रही और किसी को सामने वाले को ओटीपी देना नही आ रही है और कभी नेटवर्क नहीं आ रहा है ऐसी बहुत सी परेशानियों का सामना कार्यकर्ता को करना पड़ रहा है जिसे कोई भी अधिकारी समझने और सुनने को तैयार नही है। लगातार कार्यकर्ता को डराया धमकाया एवं मानदेय काटने की धमकी दी जा रही हैं। जिससे कार्यकर्ता मानसिक रूप से बहुत ही परेशांन है और विभाग के अधिकारियों के लगातार दबाव और हितग्राहीयो के संकोच के चलते कार्यकर्ता बहुत ही मानसिक तनाव मे है। तथा कुछ समय पूर्व हितग्राहीयों के खाते के पैसे आंगनवाड़ी का नाम लेकर फ्रोड किया गया हैं।
हमारी उक्त मांग के अतिरिक्त यह मांग भी हैं जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जावें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कार्यकर्ता को ग्रेज्युटी का लाभ दिया जावें। तथा प्रत्येक हितग्राही के पास फोन नहीं होता हैं, मुखिया फोन के साथ बाहर चले जाते हैं। रिचार्ज बहुत महंगे हैं सभी गरीब हितग्राही के पास डेटा होना संभव नहीं हैं। तथा संपर्क एप का कार्य बंद किया जावें। इस कारण ऐसा कार्य किया जाना संभव नहीं है। जिससे कार्यकर्ताओ को पोषण ट्रैकर एवं हितग्राही का फोटो लेने के और संपर्क एप के कार्य से मुक्त करे तथा शीघ्र समस्या का समाधान करें अन्यथा संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक श्याम सोनावत, जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष मंजूबाला चौहान, आशा डाबला, रमाकांता शर्मा, मंजू गुर्जरी, चन्द्रकला, लक्ष्मी लील, अनुसुया, प्रर्मिला वैष्णव, कृृष्णा धाकड़, रामकन्या गौड़, रेखा पाटीदार, श्यामलता धनगर, यशोदा सूर्यवंशी, सुगन्ध सूर्यवंशी, संगीता जैन, गिरजा कुंवर, पाना गुर्जर, सम्पत गुर्जर, दुर्गा नाथ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रही।