महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मार्च ;अभी तक ; संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर, सहस्त्र शिवलिंग, तापेश्वर महादेव के दर्शन किए। पूजा अर्चना की तथा जिले वासियों की सुख शांति समृद्धि कामना की।
दर्शन के बाद सिंहस्थ 2028 को देखते हुए शिवना नदी, 10 नंबर नाका रोड, नालछा माता रोड, पशुपतिनाथ पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि, पशुपतिनाथ मंदिर स्थित गेस्ट हाउस के कमरों का रिनोवेशन करे। पार्किंग स्थल को और डेवलप करे। गार्डन विकसित करें। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल मौजूद थे।