महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मार्च ;अभी तक ; लायंस क्लब इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233 ई2 के संभाग 5 के संभागीय अधिवेशन ‘संकल्प’ का आयोजन निम्बाहेड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक को सर्वाधिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने बताया कि क्लब ने वर्ष भर हर क्षेत्र में सेवा प्रकल्प आयोजित किये। ग्रुप के सेवा कार्यों को देखते हुए संभागीय अधिवेशन में 12 से अधिक अवार्ड प्रदान किये गये। जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्ष मित्र प्लैटिनम अवार्ड, ब्लड डोनेशन में गोल्ड अवार्ड, बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन अवार्ड, महिला सशक्तिकरण अवार्ड, बेस्ट लॉयन ऑफ रीजन अवार्ड, प्लैटिनम अवार्ड सर्विस एक्टिविटी, आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई, बेस्ट लॉयन ऑफ़ द रीजन अवार्ड, बेस्ट जॉन चेयरपर्सन डायमंड अवार्ड पुष्पा चेलावत, कुशल सेक्रेटरी अवार्ड लॉयन मनीषा सोनी, 2 इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट एवं व्यक्तिगत कार्यकुशलता अवॉर्ड से संभागीय अध्यक्ष लॉयन सुरेश तोतला, मुख्य अतिथि लायन वी के लाड़िया, उप प्रान्तपाल निशांत जैन, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन दिलीप तोषनीवाल एवं अतिथियों ने सम्मानित किया एवं अतिथियों ने लायन्स क्लब मंदसौर डायनामिक के सेवा कार्यों की सराहना की गयी।
इस अवसर पर मंदसौर डायनामिक के सदस्य लॉयन विनीता कीमती, नीता छापरवाल, अंजना जैन, सुमित्रा चौधरी, उषा चौधरी, मनीषा मंडवारिया, रीटा पारेख, सीमा जैन, नीता सोलंकी, मंगला पोरवाल, मधुरम पोरवाल, मीनल कुदार, नीलम अग्रवाल, प्रीति राठौर, सीमा बग्गा, रितिका पोरवाल व अन्य सदस्यों ने अधिवेशन में सहभागिता करी।
क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने बताया कि क्लब ने वर्ष भर हर क्षेत्र में सेवा प्रकल्प आयोजित किये। ग्रुप के सेवा कार्यों को देखते हुए संभागीय अधिवेशन में 12 से अधिक अवार्ड प्रदान किये गये। जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्ष मित्र प्लैटिनम अवार्ड, ब्लड डोनेशन में गोल्ड अवार्ड, बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन अवार्ड, महिला सशक्तिकरण अवार्ड, बेस्ट लॉयन ऑफ रीजन अवार्ड, प्लैटिनम अवार्ड सर्विस एक्टिविटी, आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई, बेस्ट लॉयन ऑफ़ द रीजन अवार्ड, बेस्ट जॉन चेयरपर्सन डायमंड अवार्ड पुष्पा चेलावत, कुशल सेक्रेटरी अवार्ड लॉयन मनीषा सोनी, 2 इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट एवं व्यक्तिगत कार्यकुशलता अवॉर्ड से संभागीय अध्यक्ष लॉयन सुरेश तोतला, मुख्य अतिथि लायन वी के लाड़िया, उप प्रान्तपाल निशांत जैन, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन दिलीप तोषनीवाल एवं अतिथियों ने सम्मानित किया एवं अतिथियों ने लायन्स क्लब मंदसौर डायनामिक के सेवा कार्यों की सराहना की गयी।
इस अवसर पर मंदसौर डायनामिक के सदस्य लॉयन विनीता कीमती, नीता छापरवाल, अंजना जैन, सुमित्रा चौधरी, उषा चौधरी, मनीषा मंडवारिया, रीटा पारेख, सीमा जैन, नीता सोलंकी, मंगला पोरवाल, मधुरम पोरवाल, मीनल कुदार, नीलम अग्रवाल, प्रीति राठौर, सीमा बग्गा, रितिका पोरवाल व अन्य सदस्यों ने अधिवेशन में सहभागिता करी।