More
    Homeप्रदेशसकल जैन समाज ने आभार माना

    सकल जैन समाज ने आभार माना

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर १३ अप्रैल ;अभी तक ;   सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्रीगण मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत ऋषभ कोठारी ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल को मंदसौर नगर में सकल जैन समाज के चल समारोह को ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिये सकल जैन समाज मंदसौर नगर के सभी जैन समाज के धर्मालुजनों के प्रति आभारी है। समाज के माता बहनों एवं महानुभावों की उपस्थिति में चल समारोह भव्य रहा।

    सकल जैन समाज मंदसौर नगर के सभी जनप्रतिनिधियों, अन्य समाजों के सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभारी है जिन्होंने इस चल समारोह में भागीदारी की तथा चल समारोह का स्वागत किया। सकल जैन समाज  चल समारोह का स्वागत करने वाली समाज की सभी इकाइयों, श्रीसंघों, सोश्यल ग्रुपों, अन्य समाजों के प्रमुखों के प्रति भी आभारी है। सकल जैन समाज चल समारोह की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका परिषद, यातायात पुलिस सहित शासन के सभी विभागों के प्रति भी आभारी है। सकल जैन समाज मंदसौर के सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रति भी आभारी है जिन्होंने पुरे पांच दिवस तक भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का प्रचार प्रसार करके समाज को सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी। सकल जैन समाज पांच दिवसीय महोत्सव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों व समाजों के प्रति भी आभारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img