महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ अप्रैल ;अभी तक ; तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महापर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार को सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा जैन समाज के युवाजनों की विशाल व भव्य वाहन रैली निकाली गई।
यह वाहन रैली जीवागंज स्थित राजेंद्र विलास से प्रारम्भय हुई तथा वरुण देव मंदिर चौक, अशोक टॉकीज रोड, गणपति चौक, धान मंडी, वीर सावरकर ब्रिज, सदर बाजार, कालाखेत रोड नंबर 3 ,भंडारी ब्रदर्स कॉर्नर, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा गुप्ता कचोरी चौराहा एवं नई आबादी के मुख्या मार्गो से होते हुए संजय गांधी उद्यान पहुंची । मार्ग में अनेक स्थानों पर वाहन रैली का जैन समाज जनों के द्वारा स्वागत भी किया गया। जीवागंज में इस वाहन रैली को विधायक श्री विपिन जैन, सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री जयकुमार बडजात्ये, संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने जैन ध्वज दिखाकर रेली को रवाना किया, इस अवसर पर सकल जैन समाज महामंत्री मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रताप सिंह कोठारी,कोषाध्यक्ष भरत ऋषभ कोठारी युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री सौरभ विनायका पूर्व महामंत्री निर्विकार रातडिया सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष राजमल गर्ग अंकीत ,डॉक्टर राजकुमार बाकलीवाल प्रदीप कीमती समाजसेवी विकास भंडारी सीए , अप्रेस भंडारी राकेश दुग्गड, मनोहर नाहटा संजय जैन श्वेजता ,गोपी अग्रवाल ,रितेश पोखरना सुरेंद्र नलवाया सहित समाज के कई प्रमुख युवाजन भी उपस्थित थे