More
    Homeप्रदेशसकल दिगंबर जैन समाज मंदसौर द्वारा श्री शांतिनाथ जल मंदिर  शुभारंभ

    सकल दिगंबर जैन समाज मंदसौर द्वारा श्री शांतिनाथ जल मंदिर  शुभारंभ

    महावीर अग्रवाल 
     मंदसौर ६ अप्रैल ;अभी तक ;   महावीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज मंदसौर द्वारा स्व. श्री कुशल कुमार बाकलीवाल एवं स्व. श्रीमती सुशीला देवी बाकलीवाल की पुण्य स्मृति में बाकलीवाल परिवार के सौजन्य से शांतिनाथ जिनालय तार बंगला मंदिर बीपीएल चौराहा पर  श्री शांतिनाथ जल मंदिर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेंद्र लोढा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर के विकास में बाकलीवाल परिवार का सराहनीय योगदान रहा है ।श्री लोढा ने अपने छात्र जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि मैं उस समय से बाकलीवाल परिवार के वरिष्ठ जन के संपर्क में रहा हूं तब भी बाकलीवाल परिवारजन नगर के विकास की योजनाओं में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते थे और आज उनकी अगली पीढ़ी भी उन्हीं के पद चिन्ह पर चलकर कार्य कर रही है।
    कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक श्री विपिन जैन ने महावीर जन्म कल्याण के पूर्व दिवस पर जीतो की महिला इकाई द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर महामंत्र नवकार के भाव से जोड़ने के आव्हान को दोहराते हुए सभी से जाप में भाग लेने की अपील की।
    सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जयकुमार बडजात्या ने कहा कि हम मानव सेवार्थ जल की व्यवस्था करते हैं किंतु हमें इसके साथ ही मूक पशु पक्षी के लिए भी जलकुंड रखकर गर्मी के दिनों में उनकी प्यास बुझाने का प्रयास करना चाहिए ।
    सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल ने इस अवसर पर पधारे सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की की आगे भी सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में इसी प्रकार सभी की उपस्थिति एवं सहयोग हमें मिलता रहेगा।
    इस अवसर पर दानदाता परिवार के श्री राजकुमार बाकलीवाल , श्री अजय बाकलीवाल, श्री सूरज कुमार बाकलीवाल, श्री देवेंद्र बाकलीवाल, श्री सौरभ बाकलीवाल आदि परिवारजन का भी सम्मान किया गया ।अतिथियों का सम्मान सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, महामंत्री श्री राकेश दोशी, अनिल जैन सेंट्रल बैंक, उमेश जैन भड़का एवं विनोद सिंहल तथा समाज के वरिष्ठ जन श्री विजयेंद्र सेठी, राजमल गर्ग, रमेश जैन ,दिनेश दोशी, शरद गांधी, सनत गांधी, विशाल गोदावत, अरविंद  मिंडा,संजय दोशी, कोमल पंछी, कमल विनायका आदि ने किया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के मनोनीत महामंत्री श्री मनीष सेठी एवं कोषाध्यक्ष भरत कोठारी तथा युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री सौरभ विनायका का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ जन तथा गणमान्य नागरिक एवं बाकलीवाल परिवार मित्र मंडल के साथ-साथ सकल दिगंबर जैन समाज  महिला महामंत्री श्रीमती नीलू पाटनी एवं अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।
     कार्यक्रम में मंगलाचरण श्रीमती निशा बाकलीवाल एवं श्रीमती मेघा बाकलीवाल द्वारा किया गया एवं संचालन राकेश दोशी एवम उमेश जैन (भड़का)  द्वारा किया गया ।आभार  श्री राजकुमार बाकलीवाल ने व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img