More
    Homeप्रदेशसडक हादसे में भाई बहन की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने बाईक...

    सडक हादसे में भाई बहन की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने बाईक को मारी टक्कर 

     आशुतोष पुरोहित
     खरगोन 31 मार्च ;अभी तक ;    खरगोन जिले के खंडवा बड़ौदा नेशनल हाइवे पर रविवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर में धुलकोट निवासी भाई बहन की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मारकर दोनो मृतक भाई बहन को कुचल कर लहुलुहानकर दिया। दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
     गोगांवा थाना क्षेत्र के बिलाली के पास हादसे के बाद करीब आधा घंटा नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही गोगावा थाना प्रभारी दिनेश सिह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणो की मदद से दोनो शवो को गोगांवा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा कर यातायात शुरू कराया।
    गोगांवा थाना प्रभारी दिनेश सिह सोलंकी ने बताया की मृतक भाई बहन खरगोन जिले के धूलकोट से अपने मामा के घर भीकनगांव के पिपराड गांव में गणगौर का त्यौहार मनाने जा रहे थे। मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर गोगांवा पुलिस ने परिजनो को सूचना कर दी है। मृतक सेन समाज के बताये जा रहे है। परिजनो की मौजूदगी में सोमवार पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
       गोगावा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरगर्मी से तलाश कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img