अरुण त्रिपाठी
रतलाम १८फरवरी ;अभी तक ; शहर औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत डोंगरे नगर मुख्य रोड पर सोमवार रात सडक हादसे में 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसके माता-पिता सहित 4 परिजन घायल हो गए। हादसे के बाद रहवासियों ने चक्काजाम कर नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताई।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि रात 9 बजे करीब धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत (30) अपनी पत्नी शिवानी (27) और दो बेटे भव्यांश (3), लक्ष्य (6) एंव भतीजी दिव्यांशी (4) के साथ मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। डोंगरे नगर मुख्य रोड पर इस दौरान, 15 फीट लंबा पाइप लेकर जेसीबी आ रही थी। अंधेरा और पाइप पर संकेतक नहीं होने से मुकेश की मोटर साइकिल पाइप से टकरा गई। इस हादसे में भव्यांश की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य सभी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।