More
    Homeप्रदेशसभी मंदिरों का एक विशाल सम्मेलन तिरुपति, आंध्र प्रदेश में  आयोजित  हुआ

    सभी मंदिरों का एक विशाल सम्मेलन तिरुपति, आंध्र प्रदेश में  आयोजित  हुआ

    महावीर अग्रवाल
      मंदसौर २१ फरवरी ;अभी  तक ;  संपूर्ण भारत देश में स्थित सभी मंदिरों का एक विशाल सम्मेलन (temple convention expo) तिरुपति, (आंध्र प्रदेश में ) आयोजित  हुआ। कन्वेंशन का शुभारंभ  महाराष्ट मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू , गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद  सावंत के आतिथ्य में हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा एवं शुभकामनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पत्र लिख कर की गई।
         मंदसौर श्री पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक श्री राहुल रूनवाल ने बताया कि मंदिरों का यह महाकुंभ 3 दिनों 17- 18- 19 फरवरी तक आशा कन्वेंशन सेंटर, तिरुपति में प्रशिक्षण एवं जानकारी साझा के रूप में भारत सरकार के सहयोग से टेंपल कनेक्ट ITCX2025 द्वारा किया गया ।
    जहां मंदिर व्यवस्थाओं को बेहतर, सरल एवं आधुनिक बनाए जाने से संबंधित जानकारी   साझा की गई । पूरे आयोजन  का मूल उद्देश्य मंदिरों को आपस में जोड़ना एवं व्यवस्थाओं को मजबूत बनाना हे। मंदसौर जिले से तहसीलदार श्री विनोद शर्मा एवं श्री राहुल रुनवाल  द्वारा मंदिर के सम्मेलन में सहभागिता की गई।
    मंदिरों के इस महा कुंभ ITCX2025 की  मैगजीन में भारत के विशेष 25 मंदिरो के आर्टिकल में श्री पशुपतिनाथ मंदिर के आर्टिकल का चयन किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img