महावीर अग्रवाल मंदसौर ,09 जून ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पालिया-अजनोद रेलवे स्टेशन के
किमी 477/5-6 बीच समपार संख्या 237 पर मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि समपार संख्या 237 पर मरम्मत कार्य किये जाने के कारण 10 जून, 2025 को
सुबह 08.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक इस समपार से सड़क यातायात बंद
रहेगा। इस दौरान असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता आवागमन के लिए सतलाना
रोड का उपयोग कर सकते हैं।