महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ फरवरी ;अभी तक ; 21 फरवरी को मंदसौर में जीएसटी कमिश्नर श्री पी. देवराज ने व्यापारियों, उद्योग जगत, सीए एसोसिएशन, कर सलाहकार संघ के साथ मीटिंग कर उनको आने वाली कठिनाइयों व समस्याओं को जाना और उनके निराकरण का प्रयास किया।
कमिश्नर श्री देवराज ने जीएसटी की धारा 73 (5) के तहत एमनेस्टी स्कीम का फायदा लेने हेतु 31 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन देने का अनुरोध किया ताकि ब्याज व जुर्माना से बचा जा सकेगा। आपने सभी सीए, कर सलाहकार एवं व्यापारी बन्धुओं से जीएसटीआर-1 व जीएसटीआर 3बी के रिटर्न को समय सीमा के भीतर फाइल करने का अनुरोध किया ताकि ब्याज व लेट फीस से बचा जा सके। आपके साथ उज्जैन से पधारे अधीक्षक सुरेश आर्य, राधामोहन विश्वकर्मा, मंदसौर रेंज अधीक्षक भरतराज मीना ने जीएसटी से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये।
कार्यक्रम के शुरुआत में सीए ब्रांच की ओर से सीए दिनेश जैन, सीए विकास भण्डारी, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए विरेन्द्र जैन, अर्पित नागदा के द्वारा स्वागत किया गया। कर सलाहकार संघ की ओर से मुकेश पारिख, आयुष जैन, मनीष मित्तल, एस.एन. काला ने स्वागत किया। व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में अभय डोसी, शरद धींग, मुकेश जैन द्वारा सुझाव प्रेषित किये। आभार जीएसटी इंस्पेक्टर विकास सांखला द्वारा किया गया।