विजय सिंह सीधी से
सीधी, 3 मार्च ;अभी तक ; जिला के अग्रणी हिंदी दैनिक समाचार पत्र समय के संपादक पद्मधर पति त्रिपाठी का आज लंबी बीमारी के बाद चेन्नई में दुखद निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। जिनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बीमारी के चलते ही वह पिछले दो-तीन वर्षों से भोपाल प्रवास पर थे। समय के संस्थापक स्वर्गीय कार्तिकेय पति त्रिपाठी के वह कनिष्ठ पुत्र थे। मौजूदा समय में वह समय प्रकाशन समूह के मालिक थे।
हंस मुख स्वभाव के पद्मधर को पत्रकार जगत में लोग प्यार से पप्पू कहते थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अखबारी दुनिया में वह एक संभावना युक्त अखबार मालिक थे और भविष्य में उनसे बहुत सारी अपेक्षाएं थीं किंतु असमय उनका चले जाना दुखद है।
उनके दुखद निधन पर वरिष्ठ पत्रकार केपी श्रीवास्तव, सोमेश्वर सिंह, विजय सिंह, कालिका गुप्ता,बृजेश पाठक, सचिन्द्र मिश्रा, नंदलाल सिंह, आरबी सिंह, अखिलेश पांडे, राजमणि सिंह, ज्योति प्रकाश नामदेव, उत्तम पांडे सहित विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक, व्यूरो तथा पत्रकारों ने पद्मधर के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पप्पू के निधन से पत्रकार जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है।