More
    Homeप्रदेशसरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही...

    सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही जनता तक पहुँचती है, आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन पिपलिया में  सम्पन्न

    महावीर अग्रवाल

    पिपलिया स्टेशन ११ मार्च ;अभी तक ;   लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी व महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही जनता तक पहुँचती  है।

    उक्त बात राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने पिपलिया कृषि मंडी में आयोजित आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग असलियत जनता तक पहुँचाते है, जनता के सामने वास्तविकता लाते है, किसी भी योजना के तथ्यों को जानने के लिए सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त कर सच्ची बात जनता तक  पहुँचा सकते है।

    अध्यक्षता कर रहे आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक ने कहा आंचलिक पत्रकार संघ हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता है। हम संगठन के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए मप्र सरकार से लगातार मांग कर रहे है। पत्रकार हमेशा अच्छी व सच्ची पत्रकारिता करे।

    भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा पत्रकार समाज, पर्यावरण संरक्षण हेतु कलम चलाए। पत्रकार जगत की बात को जनता आत्मसात करती है। किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने कहा पत्रकार अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की हमेशा आवाज उठाते है। उन्होंने कहा कि राजनीति से उपर उठकर लोकतंत्र को बचाने के लिए मीडिया को मजबूत बनाने की आवश्कता है।

    संभागीय अध्यक्ष रामचन्द्र गिरी ने कहा मंदसौर की पत्रकारिता, मंदसौर की खबरें, प्रदेश में हलचल मचाए रहती है। उन्होंने कहा पत्रकार, सम्मान के साथ कार्य करे। समाज की समस्या, राजनीति के प्रदूषण, सरकार की गलत  नीतियों को सजगता से उजागर करे। पत्रकारिता की धार तेज रखे। प्रदेश महामंत्री अभय सुराना ने कहा पत्रकार आगे बढ़ना चाहते है तो अपनी लाइन को लम्बी करे। दूसरे पत्रकार की बुराई करना पत्रकार का धर्म नही है। पत्रकार अपने में क्वालिटी पैदा करे। पत्रकार सम्मेलन के साथ ही कार्यशाला की भी आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल ने कहा पत्रकारिता क्षेत्र में अध्ययन की आवश्यकता है। पत्रकारिता की पढाई कर युवा इस क्षेत्र में आपने भाग्य का चमका सकते है। आंचलिक पत्रकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक ने कहा इस संगठन के पत्रकार ईमानदारी से कार्य करते है। प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस ने कहा पत्रकारिता में विश्वसनीयता सबसे महत्वपूर्ण है। जनता का विश्वास जीतना महत्वपूर्ण है। दबाव व आत्म समर्पण से परे रहकर सत्य की प्रतिबद्धता पत्रकार में होना चाहिए। सह खुशी की बात है कि आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्य कर्तव्य, ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते है व समाजिक जिम्मेदारी से कार्य करते है। इस अवसर पर मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, नप अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, मुन्देड़ी के पूर्व सरपंच कृष्णपालसिंह शक्तावत, विश्व सिंधू सेवा संगम के जिलाध्यक्ष शंकरलाल हरजानी, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गुप्ता, समाजसेवी रुपचंद होतवानी, कवि व साहित्यकार प्रमोद रामावत, सुरेश सन्नाटा, प्रदेश सहसचिव गायत्रीप्रसाद आंचलिक पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष तुलसीराम राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश गोयल, सोकड़ी सरपंच वासुदेव गुर्जर आदि मंचासीन रहे। अतिथियों ने लेखक भगवतीप्रसाद गेहलोत व पंकज शर्मा तरुण द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन भी किया। वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रमेश तेलकार, बाबूलाल नागर, रामेश्वर फरक्या, महावीर अग्रवाल का सम्मान किया। बड़ी संख्या में अंचल के पत्रकारों से साथ ही उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारगण के अलावा नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। आरंभ में सरस्वती वंदना डेफोडिल्स स्कूल की शिक्षिका अमीषा मंगल व सलोनी बोरासी ने प्रस्तुत की। स्वागत् भाषण संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने दिया। अतिथि स्वागत् राधेश्याम बैरागी, ओमप्रकाश बटवाल, मनोहर काबरा, जेपी तेलकार, नरेन्द्र राठौर, पंकज शर्मा, राजेश फरक्या, शंभू मेक, रवि पोरवाल, राजेश शर्मा शोभित बंसल, विजय गेहलोत, हरिप्रसाद गेहलोत, ललित सोलंकी, महेश मरेठा, निखिल सोनी आदि ने किया। संचालन संभागीय उपाध्यक्ष जगदीश पंडित ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष जेपी तेलकार ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img