More
    Homeप्रदेशसलेहा थाना प्रभारी अनिल सिंह राजपूत को दी  विदाई, जनता से सीधा...

    सलेहा थाना प्रभारी अनिल सिंह राजपूत को दी  विदाई, जनता से सीधा संवाद व न्याय  निष्पक्षता के लिए जाने जाते थे थाना प्रभारी

     दीपक शर्मा
    सलेहा एक अप्रैल ;अभी तक ;  विगत छः माह पूर्व  पुलिस कप्तान पन्ना ने साईवर सेल प्रभारी श्री अनिल सिंह राजपूत को सलेहा थाना का प्रभारी नियुक्त किया था श्री राजपूत ने आते है क्षैत्र में बढ़ते अपराधों  जुआ सट्टा मादक पदार्थ की अवैध बिक्री पर अंकुश लगा दिया था  जिससे आपराधिक गतिविधियों  में काफी गिरावट आई साइबर सेल प्रभारी के  साथ बखूबी थाना प्रभारी के दायित्वों का निर्वाहन किया इनके नेतृत्व में नाबालिक बालिका के साथ किए गए जघन्य अपराध के आरोपी को चंद घंटों में पकड़ा गया थानों में जनता का सीधा संवाद स्थापित हो जाने से  लोगों को न्याय मिलने लगा और भ्रष्टाचार में अंकुश लगा  थाने के मध्यस्थों के मंसूबों में पानी फिर गया अपराधियों  पावर की आड में गोरख धंधा को संरक्षण दाता हताश देखे गए।  थाना प्रभारी की कार्य शैली क्षैत्र में पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी गलत लोगो को संरक्षण न मिलने से जनता से सीधा संवाद होने से कुछ लोगों में नाराजगी भी दिखी लेकिन थाना प्रभारी की कार्य शैली की प्रशंसा जनता में देखने को मिली ।
                                        विगत दिनों पुलिस कप्तान  द्वारा जारी की गई सूची में अनिल सिंह राजपूत का स्थानांतरण देख जनता दंग रह गई कि एक कुशल     नियमानुसार न्याय प्रियता से कार्य संपादित करने वाले थाना प्रभारी का स्थानांतरण कैसे हो गया ये विषय चर्चा का बिंदु बना हुआ है कि थाना प्रभारी स्वेच्छा से गए है या राजनीति का शिकार हुए है । जनता ने उनकी बिदाई समारोह में बता दिया कि उनकी कार्यशैली जनता को पसंद थी सलेहा क्षेत्र वासियों ने थाना प्रभारी श्री अनिल सिंह राजपूत की आयोजित बिदाई समारोह दिनांक 1 अप्रैल को थाना में  पहुंच कर आतिश बाजी  के साथ फूल माला गिफ्ट दे कर मीठा खिला कर  हर्ष उल्लास और भावनात्मक रूप से दुःखी ोकर   विदाई समारोह में उपस्थित   ।
                                          थाना प्रभारी श्री अनिल सिंह राजपूत ने अपने थाना स्टॉप के मिले सहयोग की सराहना की साथ ही क्षेत्र वासियों के सहयोग मिले स्नेह प्यार की तारीफ करते हुए कहा कि जनता को न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य था जिसको मैंने भाली भांति निर्वाहन  पुलिस स्टॉप और जनता के सहयोग से किया  । इस अवसर पर पुलिस  स्टॉप के सभी कर्मचारी , पत्रकार  बंधू , शिक्षा विभाग स्वास्थ्य ,पंचायत  विभाग के कर्मचारी गण,  जनप्रतिनिधि गण सरपंच गण युवा समाजसेवी गण क्षेत्र के प्रतिष्ठित जन सहित जिनको न्याय  मिला ऐसे सभी क्षैत्र वासी गण उपस्थित हुए ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img