More
    Homeप्रदेशसाठ वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

    साठ वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

    दीपक शर्मा

    पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ;  पन्ना नगर के धरम सागर तालाब के पीछे मुक्तिधाम के आगे मुकारवा के पास एक साठ वर्षीय बुजुर्ग मनीराम कुशवाहा उर्फ मुनीर खान उम्र 60 वर्ष निवासी उमरहा थाना जसो जिला सतना हाल निवास पहाड़कोठी पन्ना की अज्ञात आरोपीयो द्वारा धारदार हथियार से निमर्म हत्या कर दी गई। जिसकी लाश सुबह चार फरवरी को लोगो द्वारा देखी गई। तथा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

    घटना के संबंध में मृतक के सौतेले पुत्र इनायत खान पिता जमाल खान उम्र 48 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई थी। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना स्थल पंहुचकर मौका मुआयना किया तथा शव का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम भवन भेजा गया। कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा बताया गया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है, तथा आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। घटना स्थल का निरीक्षण एडिशनल एसपी आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना एसपीएस बघेल तथा एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् साक्ष्य एकत्रित करने के बाद धारा 103 (1) बीएनएस हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा विवेचना की जा रहीं है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img