महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ अप्रैल ;अभी तक ; जिले की भानपुरा पुलिस ने सूचना पर 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हे।
टी आई श्री आर सी डांगी ने बताया कि पुलिस ने भवानीमंडी रेलवे स्टेशन की और एक मोटरसाइकिल पर आते हुए गोवर्धन पिता नारायणसिंह चौहान 27 निवासी हनोतीया कोटडी थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान और ईश्वरसिंह पिता भगवानसिंह राठौर 28 निवासी बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड़ राजस्थान को रोक कर तलाशी लेने पर इनके पास से साढ़े चार लाख रु कीमत की 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम पाई गई जिसे जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाइल भी मिले जिसे जप्त किया गया। ये जप्त अफीम राजस्थान की और ले जा रहे थे। मामले में जांच जारी है।