महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ अप्रैल ;अभी तक ; जिले के भाऊगढ़ पुलिस ने साढ़े छह लाख रु कीमत की 66.60 ग्राम अवैध एमडी ड्रग जप्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया हे।
उप निरीक्षक श्री बलवीरसिंह यादव ने बताया कि सूचना पर निबोद बेहपुर रोड पर चांदाखेड़ी फटे के यहां एक बिना नंबर को मोटरसाइकिल आती दिखी जिसे रोक कर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों के पास से 66.60 ग्राम अवैध एमडी ड्रग मिली जिसे जप्त कर इस सिलसिले में फयाज पिता फारुख खान पठान 20 निवासी कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक बालक को भी गिरफ्तार किया। कोटडी के ही जिस व्यक्ति से हे एमडी ड्रग लाए थे उसके विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया हे। दोनों से दो मोबाइल वो 1500 रु नगद व मोटरसाइकिल भी जप्त की गई हे। मामले में जांच जारी हे।