More
    Homeप्रदेशसाध्वी श्री  सिद्धातज्योतिजी म.सा. की 84वीं वर्धमान तप की ओली का पारणा...

    साध्वी श्री  सिद्धातज्योतिजी म.सा. की 84वीं वर्धमान तप की ओली का पारणा हुआ

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १५ मार्च ;अभी तक ;   नईआबादी स्थित सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्रकुमार, विजयकुमार बम्बोरिया परिवार के निवास स्थान पर आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 10 एवं साध्वी मण्डल का आगमन हुआ। साध्वी श्री सिद्धांतज्यातिश्रीजी म.सा. की 84वीं वर्धमान तप की ओलीजी का पारणा बम्बोरिया परिवार के निवास स्थान पर हुआ।
                                       इस अवसर पर आचार्यश्री एवं गणिवर्य श्री कीर्तिरत्नसागरजी, संत श्री तीर्थरत्नसागर, साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की पावन उपस्थिति में लाभार्थी परिवार के द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाला गया तथा गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। इसके उपरांत धर्मसभा में शामिल सभी धर्मालुजनों हेतु नवकारसी का भी आयोजन हुआ। इसके पूर्व श्री आराधना भवन मंदिर से बेण्डबाजे के साथ साध्वीजी का भव्य वरघोड़ा निकाला गया तथा गुणानुवाद सभा का भी आयोजन हुआ। इसक पूर्व श्री आराधना भवन मंदिर से बेण्डबाजे के साथ साध्वीजी का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। जो कि गुप्ता कचोरी चौराहा होते हुए सहकारी बाजार रोड़ स्थित बम्बोरिया परिवार के निवास स्थान पर पहुंचा।
                                       इस चल समारोह मंे आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, कोषाध्यक्ष विजय बम्बोरिया, लोढ़े साथ जैन समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र नलवाया, समाजसेवी कांतिलाल रातड़िया, कमल कोठारी, निलेष जैन, श्रेयांस हिंगड़, राकेश दुग्गड़, रूपचांद आराधना भवन अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, समाजसेवी प्रमोद जैन नपा, अभय पोखरना, विमल छिंगावत, अमित छिंगावत, सुरेश नाहटा, शैलेन्द्र चौरड़िया, अनिल चौरड़िया, कमल डोसी, मुकेश खिदावत, अजय नाहटा, राहुल किलोस्कर, शिखर धींग, दिलीप रांका, विजय रांका, धीरज रांका, समरथ नाहटा, पायल जैन, हेमा हिंगड़, हंसा छिंगावत, नेमीचंद खमेसरा, पारस मेहता, सुरेश पामेचा, अनिल जैन बालावत, सुनील जैन बालावत आदि उपस्थित थे। धर्म सभा मंे आचार्य श्री ने सभी से 16 व 17 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया। संचालन दिलीप रांका ने किया तथा विजय बम्बोरिया ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img