महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ अप्रैल ;अभी तक ; श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव समाज ट्रस्ट एवं श्री कृष्ण ग्वाला गवली समाज यादव सामाजिक संस्था सकल पंच मंदसौर द्वारा पंच कचेलिया तेली समाज धर्मशाला खाकी कुआ के पास आयोजित हुए दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक गंगा पूजन कार्यक्रम के समापन समारोह में मप्र कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष नारायण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह, सांसद सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सहित अन्य अतिथि हुए आयोजन में शामिल हुए। रविवार सुबह समाज के 27 दिवंगतजनों का सामूहिक गंगोज गंगा पूजन किया गया। पश्चात श्रीकृष्ण मंदिर नयापुरा से चल समारोह निकला। चल समारोह में मां गंगा के पवित्र जल से भरे पात्रों को समाजजन सिर पर उठाकर चल रहे है। समाजजन समारोह में नृत्य करते हुए और जयकारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। जगह-जगह चल समारोह का स्वागत सत्कार किया गया। विभिन्न मार्गो से होकर चल समारोह आयोजन स्थल पंच कचेलिया तेली समाज धर्मशाला पहुंचा। यहां मंचीय कार्यक्रम हुआ।
गंगा पूजन आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष समाजसेवी नारायण यादव ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा की सामूहिक आयोजनों से समाज में शक्ति बढ़ती हैं। सभी परिवार साथ में मिलकर आयोजन कर रहे हैं, दूर-दूर पूरा समाज आयोजन में शामिल हुआ हैं, यह देखकर मन बहुत खुश हैं। पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह ने कहा कि ग्वाला गवली यादव समाज लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं, समाज के बच्चे अपने माता-पिता जहां कहें वहीं पर विवाह करें, क्योंकि माता-पिता हमारे साथ सदैव अच्छा ही करते हैं। सामूहिक गंगा पूजन का यह आयोजन समाज की एकता के साथ आर्थिक तरक्की की राह भी बनाएगा। मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि ग्वाला गवली यादव समाज द्वारा सामूहिक गंगा पूजन का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं, ऐसे आयोजनों से समाज का आर्थिक उत्थान होता हैं। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि ग्वाला गवली यादव समाज मेहनतकश समाज हैं। समाज द्वारा सामूहिक आयोजनों के माध्यम से समाज के विकास के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं, ग्वाला समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा की ग्वाला गवली यादव समाज द्वारा आयोजित गंगा पूजन के आयोजन में बड़ी संंख्या में शामिल हुए समाजजनों की संख्या को देखकर कहा जा सकता हैं की सामूहिक आयोजन में पूरा समाज साथ खड़ा हैं। समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े समाज का नाम रोशन करें। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा की आज के दौर में सामूहिक आयोजनों की बहुत आवश्यकता हैं, इस तरह के अायोजनों से समाजजनों का एक-दूजे से मिलन होता हैं और समाज में एकता बढ़ती हैं। विधायक विपिन जैन ने कहा की ग्वाला गवली समाज राजनीति, शिक्षा, नौकरी, खेलकूद सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं, सामूहिक गंगा पूजन और युवती-युवती परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन समाज की तरक्की राह खोलेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा नेता अनिल कियावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर यादव समाज उज्जैन के अध्यक्ष राजाराम यादव, शैलेन्द्र यादव, काशीराम यादव, सावन यादव, विजय यादव, कन्हैयालाल चौहान, मुकेश पहलवान उपाध्यक्ष उज्जैन जिला कुश्ती संघ, कांग्रेस नेता पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, राजकुमार अहिर, विजय अठवाल, कांग्रेस नेता राजेश रघुवंशी, शाेमिल नाहटा, परशुराम सिसोदिया, राकेश पाटीदार, ग्वाला समाज के पटेल छोटेलाल बानिया, मुन्नालाल बानिया, दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, भाजपा नेता विनीत यादव, पार्षद ललित चंदेल, पिंकी दुबेला, भाजपा नेता धीरज पाटीदार भी मंचासीन थे। इस अवसर पर बाहर से पधारे सभी छावनियों के पटेल सा. चौधरी सा. और दिवान सा. सहित समाज के वरिष्ठजनों का सकल पंच मंदसौर द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर पटेलगण छोटेलाल बानिया, मुन्नालाल बानिया, प्यारेलाल बानिया, समाज के अध्यक्ष अनिल मसानिया, ट्रस्ट सचिव विनय दुबेला, संस्था सचिव हेमन्त सुरा, सुन्दरलाल थम्मार, पार्षद रमेश सुराह, उदयभान सुराह, जमनालाल सुरा, राधेश्याम सुराह, धरमपाल चंदेल, खूबचन्द पहलवान, किशोर मसानिया, बाबूलाल पडरिया, दिलीप ग्वाला, सुनील हिनवार, खेमचन्द हिनवार, जगदीश भमनिया, ईश्वर चंदेल, अनिल सुराह, काकु बानिया, गोपाल रियार, पवन बानिया, बल्लू थम्मार, देवीलाल रियार, राजेश बानिया, गोपाल कुनिया, महेश रियार, श्याम पाण्डे, चंदन भमनिया, दीपक दिवान, सांवलिया थम्मार, सुमित थम्मार, मंगल थम्मार, मानसिंह चंदेल, लालाराम पडरिया, शंकरलाल मोरिया गरोठ (पार्षद), दुर्गेश चंदेल, रोहित सुराह आदि उपस्थित थे। संचालन ट्रस्ट सचिव विनय दुबेला एवं किशोर बानिया ने किया आभार प्रवक्ता रवि ग्वाला ने माना।