More
    Homeप्रदेशसाहू समाज द्वारा सिंगरोली में आयोजित हुआ भक्त शिरोमणि मां कर्मा महोत्सव...

    साहू समाज द्वारा सिंगरोली में आयोजित हुआ भक्त शिरोमणि मां कर्मा महोत्सव का भव्य आयोजन

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर ५ अप्रैल ;अभी तक ;  । साहू समाज द्वारा सिंगरौली में भक्त शिरोमणि मां कर्मा महोत्सव की 1009 वीं जयंति एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन जहां पर लगभग 5 से 6 हजार की संख्या में सामाजिक बंधुओं एवं मातृ शक्ति बहिनों की उपस्थिति में सिंगरौली जिला के समाज को एक सूत्र में पिरोकर शक्ति साहस और सामर्थ्य प्रदान करने वाली मां कर्मा की जयंति पखवाड़ा बहुत ही धूमधाम से मनाया और जिनकी ही कृपा से सबको सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है।
                                            मां कर्मा महोत्सव के माध्यम से यही संदेश को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला अध्यक्ष श्री ज्यूधन साहू एवं आयोजन समिति सहित उनकी सहयोगी टीम के अथक प्रयासों से आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।
                                               इस दौरान मां कर्मा देवी की सुंदर झांकी रथयात्रा, हजारों की संख्या में सामाजिक बंधुओं एवं मातृशक्ति बहनों की उपस्थिति में परंपरागत वेशभूषा के साथ महिला एवं पुरुष अपने-अपने ड्रेस कोड पर विशाल कलश शोभा यात्रा निकालकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां कर्मा की पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन एवं मंचीय उद्बोधन मां कर्मा की खिचड़ी प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
                                             कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री ज्यूधन साहू मुख्य अतिथि के रूप में श्री कुंवर सिंह तेकाम विधायक, श्री रामनिवास शाह विधायक,श्री रविकरण साहू तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष, श्री बाबूलाल साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी प्रदेश अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा भारत, श्री बाबूलाल राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान, श्री राधेश्याम अस्तोलिया प्रदेश अध्यक्ष, श्री राम शिरोमणि शाह, श्री सुंदरलाल शाह भाजपा जिला अध्यक्ष सिंगरौली,श्री मति रेणुशाह पूर्व महापौर सिंगरौली, कमलेश वती सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री तिलक राज सिंह पूर्व विधायक,जय प्रकाश साहू मंडल अध्यक्ष, श्री राममिलन शाह जिला अध्यक्ष सीधी, बंशीलाल साहू रीवा श्री दुर्गा साहू जिला अध्यक्ष, श्री ज्यूधन साहू जिला अध्यक्ष सिंगरौली, सहित और भी अन्य जिलों से जिलाध्यक्ष एवं सभी प्रबुद्धजन समाजसेवी मातृशक्ति बहनें भी आयोजन में उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम की विशेषता यह रही है कि मां कर्मा भवन बनाए जाने को लेकर भूमि पूजन, पत्थर में सभी अतिथियों के नाम दर्ज करते हुए मध्य प्रदेश स्तर पर श्री रविकरण के विशेष प्रयासों से समाज में जनजागृति मां कर्मा मंदिर भूमि भवन निर्माण कार्यों के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर भूमि, मां कर्मा का मंदिर एवं मां कर्मा भवन बनाए जाने के लिए प्रमुखता से मध्य प्रदेश स्तर पर समाज की आवश्यकता अनुसार प्रत्येक जिलों की तहसील नगर इकाइयों में मां कर्मा का मंदिर एवं साहू समाज का कर्मा भवन बने समाज की मांग के अनुरूप जिसके लिए मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन सिंह यादव के द्वारा समाज एवं जनहित की सुविधाओं को देखते हुए भूमि मां कर्मा मंदिर एवं भवन बनाए जाने के लिए 5 अप्रैल 2024 मां कर्मा जयंती महोत्सव भोपाल समारोह के माध्यम से की गई घोषणा अनुसार मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से वर्तमान में कार्य हो रहे हैं, जिसके फल स्वरुप आज मां कर्मा महोत्सव के माध्यम से मुख्य अतिथि श्री कुंवर सिंह तेकाम, श्री रामनिवास शाह विधायक के प्रयासों से साहू समाज निवास जिला सिंगरौली को एक एकड़ भूमि जिसमें मां कर्मा का मंदिर एवं मां कर्मा भवन, बनाए जाने के लिए शासन से अनुमति प्रदान कर दी गई है, जिसमें भवन बनाए जाने के लिए एक करोड़ रुपए शासन से प्राप्त किए जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से बात करके साहू समाज समिति को यह राशि दी जाने की स्वीकृति के लिए आगामी समय में धौवनी विधानसभा में 5 बार के जिला सिंगरौली के लोकप्रिय विधायक माननीय मुख्य अतिथि श्री कुंवर सिंह तेकाम द्वारा भरोसा दिलाया गया है। जिसका आज सभी मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में भूमि पूजन और पत्थर लगाया गया। आप सभी अतिथियों को साहू समाज जिला सिंगरौली निवास की समस्त साहू समाज की ओर से, शासन द्वारा दी गई भूमि के लिए जिले की समस्त, समाज आपके आभारी हैं।-
    भूमि पूजन के अवसर पर, माननीय विधायक श्री कुंवर सिंह तेकाम का समाज की ओर से उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं, जिनके सहयोग एवं मदद से समाज का यह सपना साकार हो पाया है।आपकी दूरदर्शिता और समर्थन ने मां कर्मा भवन बनाए जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम की ओर बढ़ने में मदद की है। जिसके लिए आप सभी अतिथियों को ह्रदय की गहराइयों से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
    सिंगरौली अखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेश जिला अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद साहू, जिला युवा अध्यक्ष राम साहू जिला युवा उपाध्यक्ष श्री संदीप साहू सीधी, जिला उपाध्यक्ष जयराज सिंगरौली जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज साहू प्रदेश युवा कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेशश्री अनुज साहू एवं सभी संगठनों साहू समाज के पदाधिकारी मातृशक्ति सोशल मीडिया राइटिंग मीडिया के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img