महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ मार्च ;अभी तक ; श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ पार्श्वनाथ जिनालय बड़ा मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय श्री सिद्धचक मण्डल विधान महोत्सव के समापन के साथ आज 14 मार्च को 1024 अर्ध्य चढ़ाए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि 7 मार्च से प्रारंभ हुई विधान पूजन में प्रतिदिन सैकडों श्रावक श्राविकाओं ने भाग लेकर पुण्यार्जन किया। अत्यंत श्रद्धापूर्वक भक्तिभाव के साथ महोत्सव सम्पन्न हो रहा है। आज 14 मार्च को प्रातः 7.30 बजे से अभिषेक शांतिधारा, नित्य पूजन के पश्चात 8.30 बजे से विधान पूजन प्रारंभ होगी, लगभग 2 बजे शांतिपाठ के साथ पूजन का समापन होगा।
कल 15 मार्च, शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से नित्य मंगल क्रियाओं के उपरांत पं. श्री विजयकुमार गांधी व पं. श्री अरविंद जैन के निर्देशन में प्रातः 8 बजे से पूजन, सकलीकरण व विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन जिनालय में होगा, तत्पश्चात प्रातः 11 बजे से बण्डीजी का बाग परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के पश्चात स्वामीवात्सल्य होगा।
सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल एवं बडा मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, सचिव रमेश मोदी व कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा ने समाजजनों ने आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
यह जानकारी देते हुए डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि 7 मार्च से प्रारंभ हुई विधान पूजन में प्रतिदिन सैकडों श्रावक श्राविकाओं ने भाग लेकर पुण्यार्जन किया। अत्यंत श्रद्धापूर्वक भक्तिभाव के साथ महोत्सव सम्पन्न हो रहा है। आज 14 मार्च को प्रातः 7.30 बजे से अभिषेक शांतिधारा, नित्य पूजन के पश्चात 8.30 बजे से विधान पूजन प्रारंभ होगी, लगभग 2 बजे शांतिपाठ के साथ पूजन का समापन होगा।
कल 15 मार्च, शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से नित्य मंगल क्रियाओं के उपरांत पं. श्री विजयकुमार गांधी व पं. श्री अरविंद जैन के निर्देशन में प्रातः 8 बजे से पूजन, सकलीकरण व विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन जिनालय में होगा, तत्पश्चात प्रातः 11 बजे से बण्डीजी का बाग परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के पश्चात स्वामीवात्सल्य होगा।
सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल एवं बडा मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, सचिव रमेश मोदी व कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा ने समाजजनों ने आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।