महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मार्च ;अभी तक ; शहर स्थित दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय विधान महोत्सव के छठे दिन बड़ी संख्या में समाजजनों ने सिद्धचक मण्डल विधान पूजन में भाग लिया।
प्रातः 7.15 बजे भगवान आदिनाथ पार्श्वनाथ की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया तत्पश्चात् श्रावक श्रेष्ठीगण सर्वश्री सनतकुमार राजकुमार बाकलीवाल, हीरालाल जैन कटलार तथा मनोज मोनू विनायका द्वारा शांतिधारा का लाभ लिया गया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया पूजन के दौरान संबोधित करते हुए पण्डित श्री विजय कुमार गांधी ने कहा सिद्ध प्रभु को शत इन्द्र नमस्कार करते हैं, तीर्थंकर मुनि भी शीश झुकाते हैं। सुर, नर, गणधर सिद्ध भगवान की स्तुति गाते हैं। सिद्ध भगवान की पूजा से सब रोग शोक का नाश होता है।
पण्डित श्री अरविंद जैन ने विधान के 256 अर्घ समर्पित करवाए व पूजन का भावार्थ बताया।
प्रारंभ में देव शास्त्र गुरु व विद्यमान बीस तीर्थंकर की पूजन की गई। पूजन की स्थापना डॉ. राजकुमार लता बाकलीवाल, सुरेश कुमार रानी पाटनी व यश मेघा बाकलीवाल ने की। श्रावक श्राविकाओं ने भक्ति नृत्य करते हुए पूजा के अर्घ चढ़ाए।
इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा, श्री विजयेन्द्र सेठी, राजमल गर्ग,दीपक भूता, प्रो. अशोक अग्रवाल, दिनेश जैन कुचडौद, जितेन्द्र कोठारी, अजीत बण्डी, मनसुखलाल मिण्डा, कांतिलाल डोसी, यश पाटनी, नयन अजमेरा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।